धौलपुर। जिले की बसेड़ी नगर पालिका के अध्यक्ष पति और अधिशासी अभियंता पर घोटाले का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने एसडीएम को शिकायत दी है। शिकायती पत्र में नगर पालिका द्वारा घोटाला कर 1 करोड़ 30 लाख रुपए के टेंपो और कचरा पात्र खरीदने के आरोप लगाए गए हैं।
बसेड़ी एसडीएम को शिकायती लेटर देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर पालिका बसेड़ी में पूर्व अधिशासी अधिकारी सुनील दत्त द्वारा 1 करोड़ 30 लाख रुपए से जैम पोर्टल द्वारा सरकार की रोक के बावजूद टेंपो और कचरा पात्र खरीदे गए हैं। लेटर में बताया गया है कि अध्यक्ष के पति व अधिशासी अधिकारी सुनील दत्त की मिलीभगत से सरकार द्वारा रोक होने के बावजूद भी जैम प्रक्रिया के माध्यम से एक करोड़ तीस लाख रुपए के टैंपो खरीदे गए, जिसमें लाखों रुपए का घोटाला कर राजस्व को चूना लगाने का कार्य किया है।
स्थानीय लोगों द्वारा दिए गए शिकायती लेटर में बसेड़ी नगर पालिका द्वारा टेंपो खरीद जांच के साथ-साथ कचरा पात्र खरीद व कोटेशनों की भी जांच करवाने की भी मांग की गई है। बसेड़ी एसडीएम को शिकायती लेटर देने वाले लोगों में चंद्रकांत पाराशर, उदयवीर कुशवाह, गजेन्द्र, देवेंद्र, धर्मसिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।