अजमेर। जिले के फायसागर स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2, अजमेर में केंद्रीय विद्यालय संगठन का 62वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्रीराम मीणा कमांडेड , प्रिंसिपल देवेन्द्र कुमार देरान, विद्यालय के पूर्व सेवानिवृत शिक्षकों व अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
शिक्षकों ने किया बच्चों को संबोधित
विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत व केंद्रीय विद्यालय गीत ‘भारत का स्वर्णिम गौरव केंद्रीय विद्यालय लाएगा’ की शानदार प्रस्तुति देकर केंद्रीय विद्यालय के गौरव का जीवंत चित्रण किया। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने लोक गीत, नृत्य , सेल्फ डिफेंस और बाल विवाह रोकथाम के लिए नाटक की प्रस्तुति दी।
शिक्षक राकेश नारायण ने केंद्रीय विद्यालय के अंतर्गत अपने कार्य अनुभवों को बच्चों के सामने साझा करते हुए कई रोचक बातें बताई एवं बच्चों को भारत का भविष्य बताया। प्राचार्य ने मंच से सभी को केंद्रीय विद्यालय संगठन स्थापना दिवस की बधाई दी व संगठन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालयी शिक्षा में केवीएस को विश्व की श्रेष्ठ संस्थाओं गिना जाता है।
इस अवसर पर छात्रों को पीएम श्री योजना के तहत मैजिक स्लेट व मिठाई वितरित की गई। मुख्य अतिथि ने मंच से आशीर्वचन दिए व छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की अंत में शिक्षक शंकर लाल माली ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सभी छात्र -छात्राएं, शिक्षक, अभिभावक, विद्यालय कार्यकारणी के सदस्य व पूर्व सेवानिवृत शिक्षक आदि मौजूद रहे।