जयपुर। 10 से 15 दिसंबर तक सिंगापुर जूनियर स्क्वैश चैम्पियनशिप में जयपुर राजस्थान इंडिया के सुभाष चौधरी बॉयज अंडर 17 वर्ग में गोल्ड मेडल जीत राजस्थान का नाम रोशन किया है। कोच खांगा राम चौधरी ने बताया कि सुभाष चौधरी नीरजा मोदी स्कूल 9वीं कक्षा के स्टूडेंट है।
सुभाष चौधरी को इस गेम में पहले राउंड में बाय मिली और दूसरे राउंड में ऑस्ट्रेलिया के इथान मिडिल्टन को 11-3,11-6,11-4, प्री क्वार्टर में मलेशिया के कविशन गणना ईश्वरन को 11-2,11-3,11-3, क्वार्टर फ़ाइनल में हांगकांग के सेज यूं लाइम वोंग को 11-7,11-2,12-10 और सेमी फ़ाइनल में मलेशिया के नितीश मणिमारन को 12-10,12-10,7-11,12-10, और फ़ाइनल मे मलेशिया के कैलाश रवि कुमार को 8-11,10-12,11-6,12-10,11-0,से हरा कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया
सिंगापुर स्क्वैश टूर्नामेंट के असिस्टेंट डायरेक्टर यूके कीट ने गोल्ड मेडल से सम्मानित किया।