झुंझुनूं। जिले में सोमवार को जिला स्तर पर कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की शुरुआत की गई। एसपी शरद चौधरी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस विशेष यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होने कहा की कालिका पेट्रोलिंग यूनिट महिलाओं और बेटियों के साथ होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाएगी। इसके माध्यम से संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान किया जाएगा। पेट्रोलिंग यूनिट में प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जो हर समय सतर्क रहकर कानून-व्यवस्था बनाए रखने का काम करेंगे। इस पहल से महिला सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने और अपराधों पर लगाम लगाने की उम्मीद है। यह कदम महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
भीडभाड वाले क्षेत्र पर रहेगी नजर
कालिका पेट्रोलिंग यूनिट नजर भीड़-भाड़ वाले इलाके, स्कूल, कॉलेज, मॉल, पार्क धार्मिक स्थल के आसपास रहेगी, ताकि महिला व युवतियों के साथ आपराधिक घटनाएं करने वाले बदमाशों को सबक सिखाया जा सके। पेट्रोलिंग की इस कार्रवाई के दौरान अपराध करने वालों को मौके पर दबोच लिया जाएगा।
चार स्कूटी स्वीकृत
गस्त के लिए झुंझुनूं में टीम को चार स्कूटी स्वीकृत की गई है। एक स्कूटी पर दो महिला कांस्टेबल गश्त करेंगी। जरूरत महसूस होने पर महिला कांस्टेबल नजदीकी थाना पुलिस से भी मदद ले सकेंगी।