झालावाड़। जिले के सभी भूतपूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं तथा उनके आश्रितों के कल्याण के लिए 18 दिसम्बर को समस्या समाधान शिविर का आयोजन होगा। शिविर का आयोजन प्रातः 11 बजे से सैनिक विश्राम गृह में किया जाएगा। इसमें भूतपूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं को होने वाले समस्याओं को लेकर चर्चा की जाएगी। समस्या समाधान शिविर का आयोजन को लेकर जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल रविन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सभी पेंशनर, पूर्व सैनिक एवं वीरांगनाएं अपने मूल दस्तावेजों यथा डिस्चार्ज बुक, पीपीओ, पहचान पत्र आदि अपने साथ सैनिक विश्राम गृह में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाएं एवं अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं।
गौरतलब है कि हजारों की संख्या में भूतपूर्व सैनिक और वीरांगनाएं हैं। ऐसे में उनकी कई विभाग की समस्या और स्थानीय स्तर की समस्या बनी हुई है, लेकिन उनका समाधान अब तक नहीं हो पाया है। कई बार जिला प्रशासन के भी चक्कर लगा चुकी है।