जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर सन एन मून टावर प्रांगण, विद्याधर नगर, सीकर रोड, जयपुर में रविवार को रक्तदान शिविर काआयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ जलदाय विभाग के अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा, राजस्थान सांस्कृतिक युवा मंच के अध्यक्ष एवं सन एन मून रियल स्टेट ग्रुप के मैनेजर भरत सिंह राजावत, औक सन एन मून व्यापार मंडल के प्रमुख पदाधिकारी मुकेश बागड़ा, भगवान सहाय शर्मा, दशरथ सिंह राजावत, नरेंद्र सिंह शेखावत, महेंद्र सैनी,लोकेश जांगिड़ हरीश सुखदेव राजपुरोहित प्रकाश के तत्वावधान में आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर में 54 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया।
रक्तदान शिविर के आयोजकों ने बताया कि इस शिविर में रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह् व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस प्रयास ने जरूरतमंद मरीजों के जीवन को बचाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा ने इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में जागरूकता और परोपकार की भावना को बढ़ावा मिलता है। रक्तदान शिविर में नवोदय फ़ैमिली वर्ल्ड वाइड के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम नारनोलिया, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मैनेजर प्रभाती लाल, तथा बाबूलाल शर्मा ब्रह्मदेव शर्मा सुरेश शर्मा गेगराज सैनी देवेन्द्र सिंह जलदाय विभाग एवं समाजसेवी जितेंद्र शर्मा हेमंत नीरज बजरंग लाल शर्मा राकेश मीणा निकिता, गोपाल उपस्थित रहे।