श्रीगंगानगर। एमएसपी गारंटी कानून बनाने सहित विभिन्न मांगों के संबंध में किसानों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। किसान मांगों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। उन्हें कलेक्ट्रेट के गेट पर रोक दिया गया। जहां उन्होंने धरना लगा दिया। जब देर तक उन्हें जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन नहीं सौंपने दिया याग तो उन्होंने मांगों के संबंध में अनशन कर रहे किसान जगजीतसिंह डल्लेवाला का पीएम के नाम ज्ञापन कलेक्ट्रेट के सामने रखी बैरिकेडिंग पर चिपका दिया।
किसान दोपहर बाद नई धान मंडी से ट्रैक्टर रैली के रूप में रवाना हुए। यह ट्रैक्टर रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। यहां जेल चौराहे पर इन्हें रोक दिया गया। किसान वहां से पैदल कलेक्ट्रेट पहुंचे और अंदर प्रवेश करने के लिए बढ़े लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें गेट पर रोक दिया। वहां किसानों ने कुछ देर तक धरना लगाया। बाद में पुलिस प्रशासन के उन्हें कलेक्ट्रेट में प्रवेश नहीं करने देने पर किसानों ने कलेक्ट्रेट के बाहर बैरिकेडिंग पर किसान नेता जगजीतसिंह डल्लेवाल का पीएम के नाम ज्ञापन चिपका दिया। किसान नेता एवं श्रीगंगानगर जिला सब्जी उत्पादक संघ के अध्यक्ष अमरसिंह ने बताया कि सरकार किसानों की मांगों के प्रति गंभीर नहीं है। इसी कारण किसानों को जिला प्रशासन को ज्ञापन तक नहीं सौंपने दिया गया है।