धौलपुर। नगर परिषद की ओर से आयोजित शरद महोत्सव 2024 में कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। मेला ग्राउंड में आयोजित कवि सम्मेलन के दौरान पहुंचे कवियों ने एक से बढ़कर एक रचनाएं सुनाकर श्रोताओं से वाहवाही लूटी। कवि सम्मेलन के दौरान हास्य रस और वीर रस की कवियों ने लोगों में जोश का संचार कर दिया।
शरद महोत्सव में आयोजित कवि सम्मेलन के दौरान नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह और नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा ने कवियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसके बाद कवि संजय झाला ने अपने चिरपरिचित अंदाज में कार्यक्रम का संचालन करते हुए कवियों को मंच पर आमंत्रित कर लोगों में जोश भर दिया। कवि सम्मेलन में दूर-दूर से आए कवियों ने हास्य रस वीर रस और श्रृंगार रस की कविता सुनाई।
मेला ग्राउंड में आयोजित कवि सम्मेलन में बाहर से आए कवि विनीत चौहान, भुवन मोहिनी, सुनील व्यास, रविंद्र रवि, पदम गौतम, मेघ श्याम मेघ, मारुति नंदन और मनोज बेचैन ने अपनी अपनी रचनाएं सुन कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। देर रात तक चले कवि सम्मेलन में सर्द रात होने के बावजूद भी कवियों ने अपनी कविताओं की दम पर श्रोताओं को रोकने पर मजबूर कर दिया। मेले में आयोजित कवि सम्मेलन के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।