धौलपुर। जिले के कौलारी थाना क्षेत्र स्थित बसई नवाब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार सुबह मरीज ने जमकर हंगामा किया। अस्पताल के डॉक्टर के सुबह 11 बजे तक ड्यूटी पर नहीं पहुंचने पर मरीज इलाज के लिए परेशान नजर आए। शुरू के 2 घंटे डॉक्टरों के ड्यूटी पर नहीं पहुंचने से नाराज मरीजों की खबर मिलने पर ब्लॉक सीएमएचओ ने अस्पताल का निरीक्षण किया। जहां एक डॉक्टर अनुपस्थित मिला।
अस्पताल में हंगामा करते हुए लोगों ने बताया कि सुबह 9 बजे अस्पताल खुलने का समय होता है। अस्पताल खुलने के 2 घंटे बाद सुबह 11 बजे तक भी कोई डॉक्टर अस्पताल नहीं पहुंचे। अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों ने पर्चे तो बनवा लिए, लेकिन डॉक्टर नहीं होने से मरीज इधर-उधर भटकते रहे। अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर के साथ दूसरे डॉक्टर के नहीं पहुंचने से सुबह के 2 घंटे अस्पताल अव्यवस्थाओं से जूझता रहा। डॉक्टर के नहीं होने से परेशान मरीजों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। जिसके बाद 11 बजे डॉक्टर अस्पताल पहुंचे। हंगामा करते हुए मरीजों ने सरकारी सिस्टम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल की व्यवस्था सुधारने की मांग की।
अस्पताल में हंगामें की खबर मिलते ही ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. हरिओम मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने डॉक्टरों की हाजिरी रजिस्टर को जांचा, तो उन्हें डॉक्टर पिंकू खान दो दिन से अनुपस्थित मिले। जिस पर उन्होंने रजिस्टर पर क्रॉस मार्क लगाते हुए उनकी अनुपस्थिति डाली। ब्लॉक सीएमएचओ ने बताया कि बिना सूचना दिए ही प्रभारी डॉक्टर के अस्पताल से नदारद रहना घोर लापरवाही है।