हनुमानगढ़। जिले की पीलीबंगा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गोलूवाला निवादान के ग्राम विकास अधिकारी मुकेश शर्मा की सेवा समाप्ति के आदेश के विरोध में जिले की सातों पंचायत समितियों में ग्राम विकास अधिकारियों की ओर से सोमवार से राज्य सरकार की सभी योजनाओं का बहिष्कार कर बेमियादी धरना शुरू कर दिया गया।
ग्राम विकास अधिकारियों ने मंगलवार को जयपुर में प्रस्तावित प्रधानमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम का भी बहिष्कार करने की घोषणा की है। राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ जयपुर की जिला कार्यकारिणी के आह्वान पर शुरू किए गए धरने पर बैठे ग्राम विकास अधिकारियों ने इन आदेशों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तत्काल सेवा समाप्ति के आदेश वापस लेने की मांग की। इसी कड़ी में हनुमानगढ़ तहसील में टाउन स्थित पंचायत समिति कार्यालय प्रांगण में सोमवार से राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ जिला शाखा के बैनर तले ग्राम विकास अधिकारियों ने बेमियादी धरना शुरू किया।
संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम कुमार ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी मुकेश शर्मा के खिलाफ कुछ जांचें लंबित चल रही थीं। मुकेश शर्मा को सस्पेंड कर मुख्यालय हनुमानगढ़ किया गया। 17 सीसीए का नोटिस भी दिया गया। बाद में 16 सीसीए में कार्रवाई का निस्तारण करते हुए जिला परिषद सीईओ ने सुनवाई का उचित अवसर दिए बिना अन्यायपूर्ण तरीके से ग्राम विकास अधिकारी मुकेश शर्मा को बर्खास्त कर दिया। इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारियों ने जिला परिषद सीईओ का घेराव कर उनसे वार्ता की, लेकिन सीईओ ने कहा कि उन्होंने सही निर्णय किया है। इसके विरोध में बेमियादी धरना शुरू किया गया है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जयपुर में प्रस्तावित जनसंवाद कार्यक्रम में भी ग्राम विकास अधिकारी बस में परिचालक के रूप में नहीं जाएंगे। जब तक ग्राम विकास अधिकारी मुकेश शर्मा की सेवा समाप्ति का आदेश वापस लिया जाता है तब तक नियमित रूप से धरना जारी रहेगा। धरनास्थल पर रानू चौधरी, विमला कुमारी, नन्दकिशोर वर्मा, रविन्द्र कुमार, कृष्ण गोदारा, मैनपाल, भंवरलाल, महेश कुमार, दीपक भारद्वाज, कैलाश चन्द्र, डूंगरसिंह, राजेश कुमार, संजीव, तारादत्त शर्मा, देवराज आदि मौजूद थे।