अजमेर। नगर निगम की ओर से सोमवार को गंज और दरगाह क्षेत्र में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। निगम की टीम ने स्वीकृत नक्शे के विपरीत निर्माण करने पर 3 होटल को सीज किया है। इस दौरान गंज और दरगाह थाना पुलिस मौजूद रही।
नगर निगम अधिशासी अभियंता धर्मेंद्र आनंद, अतिक्रमण प्रभारी डॉक्टर रविश सामरिया के नेतृत्व में टीम ने सोमवार को गंज और दरगाह थाना क्षेत्र में सीज की कार्रवाई की। अधिशासी अभियंता धर्मेंद्र आनंद ने बताया- गंज थाने के सामने एक होटल को सीज किया गया है। होटल मालिक मीनाक्षी कंवर सिसोदिया ने जी + 2 की स्वीकृति ली थी लेकिन होटल को स्वीकृत नक्शे के विपरीत जाकर जी + 4 बना लिया, जिसको देखते हुए कार्रवाई की गई।
आनंद ने बताया- इसके साथ ही शोभराज होटल के पीछे भी एक होटल को सीज किया गया है। होटल मालिक साजिदा बेगम ने होटल के लिए जी + 2 का नक्शा स्वीकृत करवाया था लेकिन जी + 4 निर्माण करवाने पर यह कार्रवाई की गई।
अधिशासी अभियंता ने बताया- इसके साथ ही अंदर कोर्ट क्षेत्र में भी टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। होटल मालिक ने आवासीय नक्शे पर जी प्लस 4 निर्माण करवाया है, जिसमें व्यवसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही थी। इसके तहत भी यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि सभी को कार्रवाई करने से पहले नोटिस दिया गया था। रिकॉर्ड्स चेक करने के बाद यह कार्रवाई की गई है।