Explore

Search

October 16, 2025 10:44 am


लेटेस्ट न्यूज़

बिजौलिया में राजनैतिक भेंट चढ़ा तेजाजी चौक स्थित वर्षों पुराना सरकारी स्कूल, कांग्रेस सरकार में मिली 2 करोड़ 65 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति के बावजूद अभी तक भाजपा सरकार ने नहीं सुध, क्षेत्र के सैकड़ों अभिभावक प्राइवेट स्कूलों को मोटी फीस देने को हो रहे मजबूर

नेतृत्व संगम में 17 राज्यों के नेताओं ने लिया भाग : राजसमंद के कांग्रेस प्रवक्ता भी हुए शामिल ​​

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

राजसमंद। जिले के कांग्रेस प्रवक्ता कुलदीप शर्मा के नेतृत्व संगम शिविर से प्रशिक्षण के बाद लौटने पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने हर्ष जताया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी प्रशिक्षण प्रमुख सचिन राव द्वारा त्रैमासिक नेतृत्व संगम प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें कुलदीप शर्मा सहित 12 नेताओं ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया। नेतृत्व संगम शिविर में सर्वोदय, संविधान, धर्म, जाती, संगठन सहित कई मुख्य मुद्दों पर विशेषज्ञों द्वारा सामूहिक चर्चा और जानकारी दी गई।

3 बैठक में संपन्न हुआ शिविर

नेतृत्व संगम में 17 राज्यों के 45 नेताओं ने भाग लिया। यह त्रैमासिक शिविर 3 बैठक में संपन्न हुआ। जिसमें पहला शिविर कर्नाटक के बेलगाम (घट प्रभा) एवं दूसरा शिविर महाराष्ट्र के वर्धा (सेवा ग्राम) एवं तीसरी बैठक राजस्थान के जयपुर (समोद) में संपन्न हुई। प्रत्येक बैठक 10 दिवसीय रही, जिसमें विशेषज्ञों से संवाद सहित फिल्ड विजिट कराया गया।

फिल्ड विजिट के माध्यम से देश के कई राज्यों के गांवों में जाकर विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं, जमीनी कार्यकर्ता सहित समाज के हर वर्ग से मिले और उनकी कार्यशैली को गहनता से जाना गया।

कई राजनीतिक पहलुओं पर हुई चर्चा

नेतृत्व संगम शिविर में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पहुंचकर कई राजनीतिक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। राहुल गांधी के साथ नेतृत्व संगम में 7 घंटे की मुलाकात हुई। जिन्होंने न केवल अपने अमूल्य अनुभव साझा किए, बल्कि नेतृत्व और राजनीति पर गहरे दृष्टिकोण से मार्गदर्शन भी दिया। कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने जुजुत्सु (एक प्रकार की मार्शल आर्ट) का प्रदर्शन भी किया।

दिग्गज नेता हुए शिविर में शामिल

शिविर में पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, आईएएस शशि कांत सेंथिल, सौरभ वाजपेयी, डॉ. भंवर मेघवंशी, डॉ. विनय, डॉ. सीबी यादव, शेख़ सलाउधीन, अनुपम, सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश मीणा सहित कई विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण दिया। कुलदीप शर्मा के नेतृत्व संगम से राजसमंद लौटने पर कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष हरि सिंह राठौड़, पूर्व ज़िलाध्यक्ष देवकीनन्दन गुर्जर, पूर्व ज़िला प्रमुख नारायण सिंह भाटी, पीसीसी सदस्य शांतिलाल कोठारी, आशा पालीवाल, सभापति अशोक टांक, प्रवक्ता बहादुर सिंह चारण सहित कांग्रेस नेताओं ने बधाई देकर हर्ष व्यक्त किया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर