Explore

Search

December 18, 2024 11:19 pm


लेटेस्ट न्यूज़

प्रतापगढ़ में बसों के लिए परेशान दिखे यात्री : जयपुर में रैली के लिए 150 बसों का अधिग्रहण, बस स्टैंड पर जुटी भीड़

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

प्रतापगढ़यात्री बसों के अभाव में सोमवार को प्रतापगढ़ बस स्टैंड पर यात्री परेशान नजर आए। 17 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए बसों का अधिग्रहण करने से यात्रियों के लिए समस्या उत्पन्न हो गई। रैली में लोगों को ले जाने के लिए बड़ी संख्या में परिवहन विभाग द्वारा रोडवेज और निजी यात्री बसों का अधिग्रहण किया गया है।

दरअसल प्रदेश सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर 17 दिसंबर को जयपुर में विशाल रैली का आयोजन किया गया है। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। इस रैली में शामिल होने के लिए प्रतापगढ़ जिले से भी हजारों लोग जयपुर पहुंचेंगे। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से व्यवस्था की गई है। इसी कड़ी में परिवहन विभाग द्वारा जिले में 150 से ज्यादा बसों का अधिग्रहण किया गया है।

जिला परिवहन अधिकारी दुर्गा शंकर जाट ने बताया-पीपलखूंट,प्रतापगढ़, अरनोद, दलोट और बारावरदा मंडल के लिए 76 निजी और 15 रोडवेज बसों का अधिग्रहण किया गया है। जिनकी रवानगी सुखाड़िया स्टेडियम से होगी। रैली में जाने वाले वाहनों का 16 दिसंबर सुबह से अधिग्रहण कर लिया गया। यह बस 18 दिसंबर को सुबह वापस प्रतापगढ़ पहुंचेगी। बसों के अधिग्रहण से यात्रियों के आवाजाही पर असर पड़ा है। शहर के बस स्टैंड से रोजाना चार से 5000 यात्रियों का आवागमन होता है। ऐसे में बसों का अधिग्रहण होने के बाद यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यात्री मनोज कुमार मोहनलाल व मुकेश ने बताया-हम रोजाना प्रतापगढ़ मजदूरी करने के लिए आते हैं। अब हमें धरियावद मार्ग की ओर जाना है लेकिन सभा में जाने की वजह से हमें बसे नहीं मिल रही है। क्या करें निजी वाहन करके घर पर जाएंगे या फिर कोई वहां घर से बुलाएंगे और फिर घर जाएंगे

कानोड़ निवासी यात्री चांद मोहम्मद पूरे परिवार के साथ प्रतापगढ़ आए हुए थे। शादी प्रोग्राम में उन्हें वापस उनके क्षेत्र का कानोड़ जाना था लेकिन उदयपुर मार्ग पर जाने वाली बसें नहीं होने से दिक्कत आ रही है।

राजस्थान रोडवेज प्रतापगढ़ डिपो के चीफ मैनेजर विष्णु कुमार वर्मा ने बताया-डिपो के पास 30 बसे हैं। जिनमें 15 बसों को जयपुर भेज दी है और बाकी की जो बसे हैं, उन्हें लंबे रूट पर चला दी जाएगी। जिससे यात्रियों को परेशानी ना हो। डिपो के अंदर बसें एक्स्ट्रा पड़ी हैं, उन्हें भी मार्ग पर भेज दिया जाएगा।

वहीं आरटीओ विभाग के इंस्पेक्टर दुर्गा शंकर ने बताया कि 76 प्राइवेट बसें हमने जयपुर के लिए रवाना की है। यात्रियों को परेशानी ना हो इसके लिए भी कुछ बस प्रतापगढ़ में छोड़ दी हैं।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर