भीलवाड़ा। शहर के चित्रकूट धाम में 10 से 14 जनवरी तक अपना संस्थान एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले हरित संगम मेले के तहत आयोजित होने वाली खेल कूद प्रतियोगिताओं का आगाज हो गया है। वहीं मेले के लिए स्टॉल बुकिंग का कार्य भी प्रारंभ हो गया है।
मेला संयोजक राधेश्याम सोमानी ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले के ही अंतर्गत आयोजित होने वाली विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताओं का भी शहर के विभिन्न खेल मैदानों पर आगाज हो गया है। इसके अंतर्गत हैंडबॉल, नेटबॉल, शतरंज, कबड्डी, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, केरम, योग, जिम्नास्टिक, बॉक्स क्रिकेट, स्केटिंग, फुटबॉल आदि खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि 10 जनवरी से शुरू होने वाले पांच दिवसीय मेले में अपने उत्पाद की प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए विभिन्न साइज में स्टॉल्स उपलब्ध है जिनकी बुकिंग प्रारंभ कर दी गई है। बुकिंग हेतु गांधी नगर, गणेश मंदिर के पास स्थित मेला कार्यालय पर भी संपर्क किया जा सकता है।
हरित संगम मेले के सफल आयोजन को लेकर मेला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। जिसमें अपना संस्थान सचिव साधना मेलाना, कैलाश डाड, मुकेश चेचाणी, अंकुर बोरदिया, संजय राठी, दीपा सिसोदिया, सृष्टि सिंह, मधु लोढ़ा सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
Author: Namaste Rajasthan PANKAJ GARG
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान अगर आपके साथ किसी सरकारी विभाग मे दुर्व्यवहार किया जाता या आपका कार्य करने मे उदासिनता दिखाई जाती है या बार बार चक्कर कटाए जाते है और हैरान व परेशान किया जाता है तो समस्त दस्तावेजो के साथ हमारे कार्यालय से सम्पर्क करे जिससे आपकी समस्या का समाधान कर सके