जैसलमेर/भारत मुक्ति मोर्चा जिला जैसलमेर के अध्यक्ष /संयोजक बरजांग राम के साथ शिवदानाराम राठौड़ प्रोटाॅन प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान व केशराराम बारूपाल बामसेफ जिला उपाध्यक्ष जैसलमेर ने विशनाराम मेघवाल हत्याकांड में उचित कार्यवाही कर नामजद मुलजिम को गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु महामहिम राष्ट्रपति के नाम जैसलमेर के जिला कलेक्टर प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा l
ज्ञापन में बताया कि बालोतरा जिले के ग्राम आसाडा निवासी विशनाराम मेघवाल को विश्व मानवाधिकार दिवस पर नेहरू कॉलोनी बालोतरा में दोपहर को चाकुओं से गोंद कर निर्मम एवं जघन्य हत्या कर दी गई जिसकी प्राथमिक सूचना बालोतरा थाना में मुकदमा संख्या 0370/2024 दर्ज है l
घटना को एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद पुलिस द्वारा अपराधी को गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही नहीं करना, यह अपराधी के मनोबल को बढ़ाने का रवैया है l
ज्ञापन में पीड़ित परिवार व गांव को सुरक्षा मुहैया के साथ मामले को फास्ट ट्रैक अदालत में चलाने, मामले को पूर्व में घटित कन्हैयालाल हत्याकांड ( उदयपुर ) की श्रेणी में मानते हुए सरकारी विशेष पैकेज पीड़ित परिवार को दिए जाने की मांग की है l
ज्ञापन में बताया कि अपराधी बालोतरा थाना के हिस्ट्रीशीटर है जिनके पुराने मामले में गंभीर अपराध रिकॉर्ड है इसके बावजूद जमानत पर निकलने के विरोध में कानूनी व पुलिस कार्यवाही की जाएं तथा आरोपी को सह देने वाले पूरे परिवारजन एवं अन्य सहयोगियों को आरोपी बनाते हुए उनके खिलाफ कानूनी धाराओं में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है l
ज्ञापन में बताया कि समय रहते हुए यदि राजस्थान सरकार एवं प्रशासन अपराधी अपराधी पर कठोर कार्रवाई कर पीड़ित परिवार के साथ न्याय नहीं होता है तो भारत मुक्ति मोर्चा के बैनर तले संपूर्ण राजस्थान के प्रत्येक जिला मुख्यालयों पर उग्र आंदोलन किया जाएगा l
Author: Namaste Rajasthan PANKAJ GARG
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान अगर आपके साथ किसी सरकारी विभाग मे दुर्व्यवहार किया जाता या आपका कार्य करने मे उदासिनता दिखाई जाती है या बार बार चक्कर कटाए जाते है और हैरान व परेशान किया जाता है तो समस्त दस्तावेजो के साथ हमारे कार्यालय से सम्पर्क करे जिससे आपकी समस्या का समाधान कर सके