झालावाड़। राज्य मानवाधिकार आयोग राजस्थान सरकार जयपुर के अध्यक्ष जस्टिस जी. आर. मूलचन्दानी गुरुवार को झालावाड़ के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने जिला कारागृह झालावाड़ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जस्टिस मूलचन्दानी ने कारागृह के प्रत्येक बंदीगृह में जाकर गहनता से बन्दियों से कारागृह में दी जाने वाली सुविधाओं यथा भोजन, पानी के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बंदियों से कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो बताएं, उसका निवारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन बंदियों के पास एडवोकेट की सुविधा नहीं है। उसकी जानकारी दें ताकि उनको एडवोकेट दिलाए जाने के प्रयास किए जाएं। उन्होंने इस दौरान बंदियों से उनके अपराधों तथा न्यायालय में चल रही पेशियों एवं आगामी पेशी की तारीखों की भी जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने बन्दी लंगर में जाकर बंदियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को जांचा तथा रसोईघर में चपाती मशीन एवं साफ-सफाई की व्यवस्था को भी देखा। वहीं जिला कारागृह स्थित पुस्तकालय में पढ़ रहे बंदियों की शिक्षा के स्तर को जाना एवं आगे अच्छे कार्य करने तथा अच्छी शिक्षा ग्रहण करने की बात कही।
निरीक्षण के दौरान जस्टिस मूलचन्दानी ने कारागृह स्थित चिकित्सा केन्द्र की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया तथा मेडिकल स्टाफ, दवाओं की उपलब्धता तथा ओपीडी की संख्या आदि की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पुरूष एवं महिला बैरक का भी निरीक्षण किया। साथ ही जेल में उपस्थित बंदियों की गिनती करवाई तथा बन्दी रजिस्टर से उसका मिलान करवाया।
उन्होंने जेल अधीक्षक को बंदियों की उनके परिजनों से नियमानुसार रोटेशन के आधार पर दूरभाष पर बात करवाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, जिला कारागृह के जेल अधीक्षक जगदीश प्रसाद सहित अन्य संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे।