हनुमानगढ़। जिले में रास्ते में अधिवक्ता के साथ मारपीट कर कागज छीनने और गाड़ी पर लाठी से वार करने का मामला सामने आया है। इस मामले में अधिवक्ता ने गोगामेड़ी पुलिस थाने में दो महिलाओं सहित 6 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। भादरा सीओ संजीव कटेवा ने बताया कि संजय स्वामी उर्फ मोहरसिंह (36) पुत्र वीरसिंह स्वामी निवासी मुन्सरी ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पेशे से अधिवक्ता है। वह शनिवार की दोपहर करीब ढाई बजे भादरा न्यायालय से घर आ रहा था। उसकी ढाणी से कुछ दूर पहले रामनिवास शराब के नशे में रास्ते पर खड़ा था। रामनिवास के साथ मौजूद राजबाला पत्नी सतपाल, कुलदीप उर्फ दीपू पुत्र दानाराम, हेमंत, जसविन्द्र पुत्र सतपाल, एकता पुत्री रामनिवास ने रास्ते में उसकी गाड़ी रोक ली और ढाणी में नहीं जाने दिया। गाड़ी पर लाठी से वार किए और उसके साथ मारपीट की। आरोपियों ने कागजात भी छीन लिए। उसके आवाज लगाने पर उसका चाचा महेंद्र, वीरसिंह आए और उसे छुड़ाया। संजय स्वामी के अनुसार अभी कुछ दिन पहले उच्च न्यायालय के आदेश से रास्ता स्वीकृत हुआ है। इसकी वजह से रामनिवास वगैरा उसके साथ रंजिश रखते हैं। रामनिवास पूर्व में भी उससे कई बार झगड़ा कर चुका है। रामनिवास को गोगामेड़ी थाना पुलिस की ओर से दो बार पाबंद भी करवाया गया, लेकिन वह अपराधी किस्म का व्यक्ति है और उसे जान से मारने की धमकी देता है। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

लेटेस्ट न्यूज़
Stock Battle in the Chip Market
August 29, 2025
2:47 pm
Trading Stock Indices for the First Time
August 29, 2025
1:56 pm
Apple Stock Outlook
August 28, 2025
7:01 pm
How to Keep Bitcoin Safe
August 28, 2025
3:52 pm

अधिवक्ता के साथ मारपीट कर छीने कागजात : दो महिलाओं सहित 6 के खिलाफ नामजद मामला दर्ज, रास्ता स्वीकृति के चलते रखते थे रंजिश


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान