झालावाड़। जिले के सारोला थाना क्षेत्र के महू बोरदा में आपसी कहासुनी को लेकर दो युवकों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। परिजनों ने घायल को झालावाड़ अस्पताल के सर्जिकल आईसीयू में भर्ती कराया है। आरोपी युवक पीड़ित के उसकी बहन से बातचीत करने से नाराज था।
अस्पताल में भर्ती घायल मऊ बोरदा निवासी विनोद ने बताया कि रविवार शाम को वह घर के बाहर खड़ा था। इसी बीच आरोपी सुनील और गौतम बाइक से आए और कहासुनी के बाद एक आरोपी गौतम ने उसे पीछे से पकड़ लिया दूसरे ने चाकू से करीब एक दर्जन वार किए। गंभीर घायल युवक को परिजन सारोला अस्पताल लेकर गए, जहां प्राथमिक इलाज के बाद झालावाड़ रेफर कर दिया। अस्पताल में डॉक्टर ने घायल को सर्जिकल आईसीयू में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी। पुलिस ने गौतम व सुनील भील के खिलाफ मामला दर्ज कर किया। इस दौरान घायल ने बताया कि बारिश के दिनों में वह और आरोपी के पिता व बहन रामदेवरा गए थे। इस दौरान जान पहचान होने से उसकी बातचीत उसकी बहन से होती रहती है। इसको लेकर नाराजगी रखता है। इस बात को लेकर ही उसने वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।