Explore

Search

January 13, 2025 8:08 am


लेटेस्ट न्यूज़

केंद्रीय मंत्री ने कहा- ERCP में पहले अलवर नहीं था : अब बहरोड़ नीमराणा तक शामिल; बोले-गांवों के विकास से ही देश आगे बढ़ेगा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अलवर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि जब ERCP परियोजना बनी थी। तब उसमें अलवर का नाम नहीं था। खैरथल व बहरोड़ भी नहीं थे। लेकिन मैं सीएम भजनलाल व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार करता हूं कि इस परियोजना के प्रथम चरण से अलवर शहर, राजगढ़, कठूमर, थानागाजी व बानसूर को तो ईआरसीपी का पानी मिलेगा। ही बल्कि रामगढ़, किशनगढ़बास, बहरोड़, तिजारा, नीमराणा को भी कालीसिंध पार्वती व चंबल से पानी मिलेगा। हम सब चौधरी चरण सिंह के विचारों को लेकर आगे बढ़ने में लगे हैं।

बोले- गांवों का विकास होना चाहिए

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने यह बात सोमवार दोपहर बाद अलवर के ढाईपेढी पर आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण की प्रतिमा के अनावरण समारोह में कही। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि हम चौधरी चरण सिंह की बातों को आगे बढ़ाना चाहते हैं। भारत के गांवों का विकास होना चाहिए। देश की समृद्धि का रास्ता खेतों और खलिहानों से होकर जाता है। कोई भी राष्ट्र तभी सम्पन्न रह सकता है जब उसका ग्रामीण उन्नयन रहेगा। इसलिए ग्रामीणों की ताकत बढ़ाने में लगे हैं। चौ चरण सिंह से प्रेरणा लेकर गांव, किसान व गरीब की भलाई के लिए काम करेंगे। यादव ने कहा कि कांग्रेस के समय 3 से 4 फसलों पर एमएसपी था। अब 24 से अधिक फसलों पर एमएसपी है। हम एग्रीकल्चर को विकसित करने की बात करते हैं।

चौतरफा विकास करने की बात

यादव ने कहा कि हम अलवर में दूघ बढ़ाने के लिए बेहतर नस्ल, इरिगेशन के काम में सुधारने,पौधों का संरक्षण, भंडारण करने और संसाधनों का बेहतर प्रबंधन में लगे हैं। यूरिया का अधिक प्रयोग करने से कैंसर जैसी बीमारी बढ़ी है। हम यूरिया का प्रयोग भी ड्रोन से कराने पर जोर दे रहे हैं। ताकि यूरिया कम प्रयोग हो और जैविक खेती पर फोकस हो।

चौ. चरण के पौत्र जयंत चौधरी नहीं आ सके

इस कार्यक्रम में चौ. चरण सिंह के पौत्र जयंत चौधरी का आना तय हो गया था। लेकिन सोमवार को अचानक मौसम पलटने से वे नहीं आ सके। इस कारण कार्यक्रम में काफी विलंब भी हुआ। चौ चरण की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, पूर्व मंत्री हेम सिंह, विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़, राजाराम मील, जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर, विधायक सुखवंत सिंह, पूर्व विधायक मंजीत चौधरी सहित काफी संख्या में समाज के नेता व आमजन मौजूद थे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर