प्रतापगढ़। जिले में एक स्कूल के खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों की मौजूदगी में मुक्त करवाई गई 13 बीघा जमीन को विद्यालय प्रशासन के सुपुर्द किया गया।
प्रतापगढ़ तहसीलदार उज्जवल जैन ने बताया-आमलीखेड़ा ग्राम पंचायत के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान की 13 बीघा जमीन पर एक व्यक्ति ने लंबे समय से अतिक्रमण कर रखा था, कई बार उसको समझाइश की गई। विद्यालय प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने के लिए भी कहा गया. लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। जिला प्रशासन की ओर से भी उसे अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किए गए, लेकिन बात नहीं बनी।
इस पर आज कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार उज्जवल जैन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। यहां पर पांच जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। दिन भर चली इस कार्रवाई के बाद खेल मैदान के लिए आवंटित यह जमीन विद्यालय प्रशासन के सुपुर्द की गई। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक गजेंद्र सिंह और राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।