बालोतरा। जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं नीरज शर्मा आरपीएस, वृताधिकारी सिवाना के निकटतम सुपरविजन में सुरेश सारण उनि. थानाधिकारी सिणधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा महिला के साथ मारपीट कर लज्जा भंग करने के प्रकरण में वांछित मुलजिम थानाराम व शंकराराम जो थाना सिणधरी की टॉप-10 सूची में शामिल थे, को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना का विवरणः- दिनांक 17.12.2024 को परिवादी ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की कि मेरी पुत्री मेरे खेत में बकरियां चरा रही थी। उस समय थानाराम व शंकराराम ने मेरी पुत्री को अकेली देखकर पकड़कर उसके साथ मारपीट कर कपड़े फाड़ दिये और लज्जा भंग की। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण अन्तर्गत धारा 115 (2), 126 (2), 74, 76 बीएनएस में दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिसः- प्रकरण को गंभीरता से लेकर आरोपियों की दस्तयाबी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग जगहों पर दबीशें दी जाकर आरोपी थानाराम व शंकराराम को दस्तयाब किया गया। बाद पूछताछ अन्वेषण के मुलजिम थानाराम व शंकराराम द्वारा जूर्म स्वीकार करने पर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। मुलजिमान से गहनतापूर्वक पूछताछ अन्वेषण जारी है।