Explore

Search

February 5, 2025 10:13 am


लेटेस्ट न्यूज़

किसानों का अनिश्चित कालीन धरना शुरू : कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप कर बोले- जब तक मांगे पूरी नहीं होगी, धरना रहेगा जारी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जैसलमेर। जैसलमेर जोन के किसानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर मोहनगढ़ स्थित नहर के जीरो हेड पर अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया गया। किसानों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को मोहनगढ़ थाना प्रभारी को कलेक्टर के नाम का ज्ञापन सौंपा। किसान नेता साभान खान ने बताया- सिंचाई का पानी किसानों को नहीं मिल रहा है। साथ ही एमएसपी पर मूंगफली तुलाई अभी तक शुरू ही नहीं की गई है। इसके साथ ही बीमा कंपनी द्वारा 2022-23 का रबी की फसल की खराबी की क्लेम राशि आधे अधूरे खातों में डालकर काफी किसानों को वंचित रख दिया गया है, जिसको जल्दी वंचित किसानों के खाते में खराबे की क्लेम राशि डाली जाए। किसानों ने तीन मांगों को लेकर जिला कलेक्टर के नाम पुलिस थाना मोहनगढ़ प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया। किसानों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक किसानों का नहर के जीरो हैड पर आंदोलन चालू रहेगा।

ये किसान रहे मौजूद

धरने में किसान नेता साभान खान, अचलाराम चौधरी, किसान नेता चंद्रवीर सिंह भाटी, किसान नेता कमल सिंह नरावत, जवाहर नगर सरपंच प्रतिनिधि किरताराम बेनीवाल, कृपाराम शास्त्री, नगर सरपंच प्रतिनिधि कुलदीप बराड़, टिकुराम नखत सिंह घंटियाली, भूर सिंह घंटियाली, गेमर सिंह घंटियाली, एडवोकेट हसन खान सांवरा, युवा नेता आज़म खान सांवरा, खुदाबक्स, हुकमाराम चौधरी, चतुर सिंह अर्जुना, राजेंद्र कस्बा, इशान खान सदराऊ, सादिक खान सदराऊ, इसाक खान कडेला, पूनम सिंह सांखला, संदीप बिश्नोई, कासम खान, नूरेखान मेहर, सादिक खान, नंदू खत्री, उपाध्यक्ष व्यापार मंडल मोहनगढ़ तरुण चांडक, केसराराम लूखा, भंवर राम चौधरी, मानाराम चौधरी, हबीब खान, सरा दिन खान, मलकीत सिंह सरदार, गेमर सिंह भाटी बालना, चित्रा सिंह भाटी बालना, बाबू सिंह भाटी बालना, संदीप चौधरी, मदन चौधरी, गणपत जांदू, हैप्पी सरदार समेत कई किसान मौजूद रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर