टोंक। मीणा की जमानत याचिका पर सुनवाई एक बार फिर दूसरी बार 4 जनवरी 2025 तक टल गई है। अब 4 जनवरी को इस मामले में सुनवाई होगी। डीजे कोर्ट के APP राजेश गुर्जर ने बताया कि डीजे कोर्ट के न्यायाधीश ने नरेश मीणा के एडवोकेट की ओर से बहस के लिए और समय मांगने पर सुनवाई की नई तारीख 4 जनवरी 2025 निर्धारित की है। पहले भी जमानत पर सुनवाई 17 दिसंबर को होनी थी। उस समय भी मीणा के वकील ने बहस के लिए समय मांगा था। इस पर न्यायाधीश ने सुनवाई के लिए पांच दिन बढाकर 23 दिसंबर कर दी थी। ऐसे में आज इस मामले की सुनवाई होनी थी, लेकिन एक बार फिर नरेश मीणा के वकील ने सुनवाई के लिए बहस का समय मांगा। इस पर दूसरी बार फिर न्यायाधीश ने 12 दिन और बढ़ा दिए है।
ज्ञात रहे कि 13 नवंबर को देवली उनियारा विधानसभा के उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था। इसमें समरावता गांव के लोगों ने उनके गांव को उनियारा उपखंड कार्यालय में शामिल करने की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार कर रखा था। उस समय निर्दलीय प्रत्याशी रहे नरेश मीणा भी ग्रामीणों की मांग वाजिब बताते हुए ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गया था। उस समय दोपहर को मतदान बहिष्कार के बाबजूद तीन जनों के जबरन वोट दिलाने का आरोप लगाते हुए नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी के थप्पड़ मार दिया था। दूसरे दिन पुलिस ने नरेश मीणा को धरनास्थल से गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट में पेश किया जहां से 15 नवंबर को जेल भेज दिया था।