Explore

Search

October 15, 2025 3:07 am


लेटेस्ट न्यूज़

बिजौलिया में राजनैतिक भेंट चढ़ा तेजाजी चौक स्थित वर्षों पुराना सरकारी स्कूल, कांग्रेस सरकार में मिली 2 करोड़ 65 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति के बावजूद अभी तक भाजपा सरकार ने नहीं सुध, क्षेत्र के सैकड़ों अभिभावक प्राइवेट स्कूलों को मोटी फीस देने को हो रहे मजबूर

जावदा गांव में चौदह वर्षीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बिजौलिया, बलवंत जैन। चौदह वर्षीय छात्र वर्ग की 69 वीं वृत्त स्तरीय क्रीड़ा व साहित्यिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आज उच्च प्राथमिक विद्यालय जावदा में शुभारंभ हुआ।‌ प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल ने विद्यालयों में शिक्षक विद्यार्थियों में सबसे पहले अनुशासन के संस्कार डाले। जीवन में सफलता के लिए शिक्षा के साथ संस्कार भी जरुरी है। बालिका शिक्षा प्रोत्साहन के लिए गत सत्र बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की 59 बालिकाओं को अयोध्या यात्रा का संकल्प दोहराया।

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की विकसित भारत की कल्पना को साकार करने के लिए मिलकर काम करने तथा राज्य सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की तथा मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा क्षेत्र सरकार के विकास कार्यों का उल्लेख किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र बंजारा ने की। मुख्य संरक्षक सीबीईओ माली राम यादव ने विद्यालयों में फिर से महापुरुष निकलने की उम्मीद जताई।‌ प्रतियोगिता का परिचय देते हुए अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कन्हैयालाल शर्मा ने इस प्रतियोगिता के तीनों खेल कबड्डी, खो-खो व वॉलीबॉल में 38 टीमों के 415 खिलाड़ियों व साहित पालिका सांस्कृतिक कार्यक्रम में 70 खिलाड़ियों के भाग लेने के बारे में बताया। उद्घाटन समारोह में बिजौलियां नगरपालिका पूर्व चेयरमैन पूजा चन्द्रवाल, पंचायत समिति सदस्य अभिषेक सर्वा, मुकुनपुरिया प्रशासक हीरा लाल रायका, शिव चन्द्रवाल, सुनील जोशी,जगदीश पुरी, पंकज विजयवर्गीय, मंडल उपाध्यक्ष दयाशंकर जोशी, अनिल खटीक, उमाशंकर वैष्णव, थड़ोदा प्रशासक राजेश धाकड़ व जावदा ग्राम के प्रमुख प्रतिनिधि मौजूद थे। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी हेमा धाकड़ ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन कमलेश सोनी ने किया।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर