Explore

Search

August 28, 2025 7:12 am


सलावटिया में डीएमएफटी पर जनसुनवाई का हुआ आयोजन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बिजौलिया, बलवंत जैन। उपखण्ड क्षेत्र के सलावटिया में डीएमएफटी पर जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में आरोली, सुखपुरा, मकरेडी, कांस्या, बिजौलिया, बेरीसाल, सलावटिया, हेमनिवास, नयानगर, जेलेरी सहित डीएमएफटी कोर कमेटी सदस्यों शामिल गांव के खान श्रमिको एवं सिलिकोसिस पीड़ितों ओर विधवाओं शामिल हुए। जनसुनवाई में उपप्रधान कैलाश धाकड़ ने भाग लेकर खान श्रमिको के समस्याओं को सुना और समस्याओं का समाधान करने के लिए जिला कलेक्टर भीलवाड़ा ओर मुख्यमंत्री को लेटर देने की बात कही। जिला प्रशासन से ऑनलाइन जनसुनवाई की मांग को लेकर खान विभाग ओर कलेक्टर को प्रधान की तरफ से लेटर देने के लिए बोला गया। जनसुनवाई में जिला कलेक्ट के नाम प्रस्ताव तैयार किया गया। प्रस्ताव में जिला कलेक्टर और खान विभाग द्वारा ऑनलाइन जनसुनवाई किया जाए, खनन दुर्घटना पीड़ितों को डीएमएफटी फंड से सहायता राशि प्रदान की जाए, सिलिकोसिस पीड़ितों को ऑक्सीजन सुविधा एम्बुलेंस सुविधा फ्री बस पास किया जाए, पौष्टिक आहार, सिलिकोसिस पीड़ितों को पैशन 4000 और विधवाओं को 3500 आदि की मांग पत्र तैयार किया गया। जनसुनवाई में खान मज़दूर सुरक्षा अभियान से रामदेव भाट ने डीएमएफटी के बारे में बताया। डीएमएफटी खनन प्रभावी क्षेत्र और प्रभावित लोगों के विकास के लिए बनाया गया है। इस दौरान राजस्थान बर्ड खान मजदूर संघ भीलवाड़ा अध्यक्ष दिलीप सिंह यादव, हनुमान यादव, छोटू लाल सुखपुरा, राजू भगीरथ, नंदराम यादव, माधू लाल भील, ओमप्रकाश, रामकन्या बाई, कमला देवी, बदाम बाई आदि लोग शामिल हुए।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर