झुंझुनूं। जिले में चोरी का सिलसिला नही रुक रहा है। तीन अज्ञात युवकों ने दिनदहाड़े एक घर में घुसकर नगदी और जेवरात समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए।
जिस समय चोरों ने वारदात को अंजाम दिया उस दौरान घर पर कोई नहीं था। घर के सदस्य किसी काम से बाहर गए थे। घटना झुंझुनूं शहर के गुढ़ा फाटक के पास की है।
चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें दो युवक चोरी कर घर की दीवार से कूदकर जाते हुए दिखाई दे रहे है।
वहीं एक अन्य युवक मकान की दूसरी तरफ से आते हुए नजर आ रहा है। इस संबंध में झुंझुनूं शहर के गुढ़ा फाटक के पास रहने वाले अजहर पुत्र खादिम ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि 21 दिसंबर को वह और उसकी पत्नी मकान को ताला लगाकर किसी काम से घर से बाहर गए थे।
वापस आए तो कमरों के ताले टूटे हुए थे। अंदर जाकर देखा तो अलमारियां खुली हुई थी। 45 हजार रुपये नगद, 10 ग्राम सोने की चैन व एक कम्बल गायब थी।
घर के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो दो लोग घर की दीवार से कूदते हुए दिखे। वही एक अन्य युवक घर के बाहर निगरानी कर रहा था। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार चोरों की पहचान की जा रही है।