चौमूं। राजस्थान में शादी समारोह में शामिल होने आई विदेशी युवती से एक युवक ने छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार की। युवती ने चौमूं कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज कराया है। विदेशी युवती अपनी दोस्त की शादी में शामिल होने आई थी।
कोतवाली थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 21 दिसंबर 2024 को एक विदेशी युवती चौमूं के एक होटल में अपनी दोस्त की शादी समारोह में शिरकत करने के लिए आई हुई थी। महिला संगीत के दौरान रात में डांस करते समय एक युवक ने महिला के साथ अभद्रता करते हुए छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता ने पुलिस थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका-मुआयना भी किया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया गया है। आरोपी युवक की चौमूं पुलिस तलाश कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।