हनुमानगढ़। प्लॉट पर कब्जा करने की नियत से घर में घुसकर घरेलू सामान चोरी करने और मालिक के साथ गाली-गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में टिब्बी पुलिस थाना में दो महिलाओं सहित चार लोगों के खिलाफ मंगलवार शाम नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार रणजीत सिंह पुत्र देवासिंह सैनी निवासी वार्ड 4, गांव मसानी ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि अमरजीत कौर पत्नी बूटासिंह जटसिख निवासी मसानी ने 1 मार्च 2011 को उससे व नूर हसन से सम्पर्क कर मसानी के वार्ड 6 में स्थित अपने एक प्लॉट को बेचने के लिए प्रस्ताव रखा। इस पर उसने व नूर हसन ने प्लॉट दो लाख रुपए में खरीद कर लिया। 25 अगस्त 2011 को नूर हसन ने अपने हिस्से की राशि उससे प्राप्त कर प्लॉट उसे सौंप दिया। अब वह इस प्लॉट पर काबिज है।
प्लॉट में दो मकान बने हुए हैं। इसके पूर्व दिशा में प्रभुराम का मकान, पश्चिम में रणजीत, उत्तर दिशा में रास्ता व दक्षिण में रूपसिंह का मकान स्थित है। अब अमरजीत कौर के मन में लालच की भावना आ गई है। अमरजीत कौर उसे धमकी दे रहे है कि वह उक्त प्लॉट पर पुन: कब्जा करेंगे। जब उसने इन लोगों को कहा कि उसने यह प्लॉट दो लाख रुपए देकर उनसे खरीदा है तो इन्होंने मानने से इनकार कर दिया और धमकी दी कि वे उसपर झूठा मुकदमा दर्ज करवाकर जेल भिजवा देंगे। पीछे से प्लॉट पर नाजायज रूप से लाठी के बल पर कब्जा करेंगे।
रणजीत सिंह के अनुसार उसने इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी टिब्बी को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। इस पर कोर्ट की ओर से टिब्बी पुलिस थाना प्रभारी को जांच के आदेश जारी किए गए परन्तु आदेशों की अवहेलना करते हुए 19 दिसंबर 2024 की रात्रि को करीब 11 बजे के पश्चात अमरजीत कौर, उसका पुत्र संदीप सिंह, देवर सुखासिंह, रणजीत कौर पत्नी सुखासिंह निवासी मसानी ने जबरन कब्जा करने की नियत से प्लॉट की उत्तर दिशा की दीवार तोड़कर मकान के मुख्य गेट व कमरों में लगे ताले तोड़ दिए। घर में रखे हुए लोहे के गार्डर, सरिया, लोहे का ड्रम, गैस चूल्हा, बर्तन, पानी की पाइपें, गेहूं से भरी 2 बोरियां व अन्य घरेलू सामान चोरी कर ले गए। इन लोगों ने धमकी दी कि वे किसी कोर्ट या पुलिस के आदेशों की परवाह नहीं करते, वे प्लॉट पर जबरदस्ती कब्जा करेंगे।
जब वह अपने प्लॉट पर गया तो अमरजीत कौर वगैरा ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और पत्थर फेंके। इस पर वह वहां से जान बचाकर वापस आ गया। रणजीत सिंह के अनुसार अमरजीत कौर बेहद चालाक प्रवृत्ति की औरत है। उसके गांव के असामाजिक तत्वों से सम्बन्ध हैं, जिन्होंने ग्राव में ग्रुप बनाए हुए हैं। यह लोग कभी भी कोई अनहोनी घटना को अंजाम दे सकते हैं और उसके खरीदशुदा प्लॉट पर जबरन लाठी के बल पर कब्जा करने की फिराक में हैं। वे हथियारों से लैस होकर लड़ाई-झगड़ा करने पर उतारू हैं। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई देवीलाल को सौंपी है।