जयपुर। बॉलीवुड और डिजिटल कंटेंट की दुनिया में पहचान बना रहे तन्मय जैन अब एक नई सीरीज के साथ जयपुर में वापसी कर रहे हैं। यह सीरीज 25 दिसम्बर से जयपुर में शूट हो रही है। इसे तन्मय फिल्म्ज प्रोडक्शन के तहत प्रोड्यूस किया जाएगा। इस सीरीज के निर्देशन की जिम्मेदारी खुद तन्मय जैन ने संभाली है, जो अपनी अद्वितीय कला और निर्देशन से पहले भी कई हिट प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे हैं। तन्मय जैन का मानना है कि जयपुर जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक शहर में शूटिंग करने से इस सीरीज को एक अनोखा रंग मिलेगा।
इस सीरीज के मुख्य सहायक के रूप में ज्योत्सना कौशिक काम करेंगी, जिनकी मदद से फिल्म के हर पहलू को बेहतरीन तरीके से साकार किया जाएगा। साथ ही, इस प्रोजेक्ट की प्रोडक्शन टीम में विकास, दीपक, गरिमा, करिश्मा, अनिल, रवि और हर्ष जैसे अनुभवी सदस्य शामिल हैं, जो इस सीरीज़ को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे।