दौसा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर बुधवार को सुशासन दिवस कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और कार्यक्रम में सभी को सुशासन शपथ दिलाई। साथ ही स्वच्छता सप्ताह के तहत स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सुशासन दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के विजन एवं सपनों को साकार करने के लिए प्रशासन में पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए आमजन को त्वरित राहत प्रदान करें एवं केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से पात्रता अनुसार लाभान्वित करवाएं। हम सुशासन को केवल एक दिवस एवं सप्ताह के रूप में ना मानें, बल्कि सुशासन के सिद्धांतों को अपनाते हुए अनवरत कार्यशील रहें।
जिला परिषद सदस्य नीलम गुर्जर ने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन को सभी के लिए प्रेरणादायक बताया। उन्होंने “क्या हार में, क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत में” कविता के माध्यम से उनके जीवन को उद्घाटित किया। डॉ. जितेंद्र कुमार वर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री के प्रारंभिक जीवन से शिक्षा-दीक्षा के बारे में उपस्थितजन को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। वहीं अन्य वक्ता डॉ. विकास कुमार शर्मा ने वाजपेयी के राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे राजनीति में शुचिता के प्रतीक थे।
सुशासन दिवस कार्यक्रम में एडीएम सुमित्रा पारीक, एडीएम लालसोट मनमोहन मीणा, एसडीएम मूलचंद लूणिया, नगर परिषद आयुक्त कमलेश कुमार मीणा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक राधेश्याम बैरवा, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ प्रदीप कुमार अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारीगण, कार्मिक एवं आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला स्वीप समन्वयक रामवीर चौधरी ने किया।