Explore

Search

July 7, 2025 12:12 am


बूंदी के सौंदर्यकरण के लिए बना रहे बड़ी योजना : नागर : कहा- किसानों को मिलेगी दिनभर बिजली, बजट घोषणाओं को धरातल पर लाने पर फोकस

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बूंदी जिले के प्रभारी मंत्री हीरा लाल नागर ने बुधवार को कहा कि बूंदी के सौंदर्यकरण के लिए बड़ी योजना तैयार हो रही है। आने वाले दिनों मे किसानों को दिनभर बिजली उपलब्ध करवाने की कोशिश की जा रही है। नागर ने कहा कि सरकार का फोकस है कि बजट घोषणाओं को जल्दी ही धरातल पर उतारा जाए। इसके लिए प्रत्येक जिले के प्रभारी मंत्री व सचिव लगातार मॉनिटरिंग में लगे हैं।

सुशासन दिवस के अवसर पर राज्य के ऊर्जा मंत्री व जिले के प्रभारी हीरा लाल नागर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार बूंदी जिले के विकास के लिए पूरी तरह से कृत संकल्प है। इसको लेकर लगातार फीडबैक लेकर योजना तैयार की जा रही है। खासकर जिले के सौंदर्यकरण को लेकर बड़ी योजना तैयार की जा रही है। इसके बाद बूंदी में पर्यटन के क्षेत्र में बूम आने वाला है। जिले के पर्यटन स्थलों के विकास और सुविधायुक्त बनाने से लेकर रामगढ़ टाइगर रिजर्व पर पूरा फोकस है।

नागर ने कहा कि सरकार का पूरा फोकस बजट घोषणाओं की धरातल पर क्रियान्वित को लेकर है। सीएम ना बजट में जो घोषणाएं की थी उनको लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। अधिकांश बजट घोषणाओं को लेकर सरकार वित्तीय स्वीकृति जारी कर चूकी है। ऐसे मे प्रभारी मंत्री व सचिव बजट घोषणाओं की लगातार मोटरिंग करते हुए इनमें आ रही समस्याओं के निस्तारण में लगे हैं।

नागर ने कहा कि आने वाले दिनों में किसानों को बिजली के लिए रात में जागना नहीं पड़ेगा। जल्दी ही किसानों को दिनभर सिंचाई के लिए बिजली उपलब्ध करवाने की दिशा मे काम किया जा रहा है। उन्होंने ईआरसीपी योजना को लेकर कहा कि यह योजना लाभान्वित होने वाले जिलों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। ग्रामीणों को पेयजल के साथ सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सकेगा।अनागर ने कहा कि सड़कों को लेकर केन्द्र सरकार बडे़ पैकेज पर काम कर रही है। चतुर्भुज स्कीम के तहत पूरे देश को हाईवे व एक्सप्रेस हाईवे से जोड़ा जा रहा है।

इस अवसर प्रभारी जुगल किशोर शर्मा, नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, जिलाध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल, नैनवां प्रधान पदम नागर, तालेडा प्रधान राजेश रायपुरिया, रामबाबू शर्मा, भरत शर्मा, पूर्व सभापति महावीर मोदी, निर्मल मालव, अशोक जैन, सत्यनारायण गौतम, पूर्व चेयरमेन भगवान लाडला, महावीर खंगार, रूपेश शर्मा, राजकुमार श्रृंगी, कालूलाल जांगिड, पूर्व उपजिला प्रमुख आशा मीणा, महेन्‍द्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर