Explore

Search

February 5, 2025 9:35 am


लेटेस्ट न्यूज़

बच्चों ने फैशन शो के साथ मनाया क्रिसमस : हैरिटेज किड्स फैशन शो के प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा, डांस, केक कटिंग सेरेमनी का उठाया लुत्फ

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर क्रिसमस का जश्न बच्चों के साथ एक अलग ही अंदाज में मनाया गया। जब हेरिटेज किड्स फैशन शो के प्रतिभागियों ने बाइस गोदाम स्थित वेदरूप सैलून में क्रिसमस डे सेलिब्रेट किया। इस आयोजन में करीब 20 बच्चों ने हिस्सा लिया और डांस, केक कटिंग व अन्य गतिविधियों के साथ इस दिन को यादगार बनाया।

शो संयोजक अर्चना बैराठी ने बताया कि बच्चों ने न केवल क्रिसमस का आनंद लिया, बल्कि इस दौरान अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया। डांस परफॉर्मेंस, सेल्फी सेशन और केक कटिंग जैसे कार्यक्रमों ने माहौल को जीवंत बना दिया।

इस मौके पर कई खास हस्तियां भी मौजूद रहीं, जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इनमें ब्यूटी एक्सपर्ट डॉ. आरती जैन, कोरियोग्राफर अलका श्रीवास्तव, चाइल्ड एक्टर अर्विक बैराठी, और सेलिब्रिटी फोटोग्राफर देशराज सिंह प्रमुख थे। इन हस्तियों ने बच्चों को प्रेरित करते हुए उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा दिया।

इस कार्यक्रम के माध्यम से अनन्य सोच एनजीओ ने एक विशेष पहल की शुरुआत की। शो संयोजक ने जानकारी दी कि हेरिटेज किड्स फैशन शो का मुख्य आयोजन पांच जनवरी को अजमेर रोड स्थित अमर पैलेस में होगा। उससे पहले बच्चों के लिए विशेष ग्रूमिंग सेशन आयोजित किए जाएंगे, जिनमें वे मॉडलिंग, व्यक्तित्व विकास और परफॉर्मेंस स्किल्स सीखेंगे।

इस तरह के आयोजनों का मुख्य उद्देश्य बच्चों को मंच पर आने और अपने हुनर को निखारने का मौका देना है। अर्चना बैराठी ने कहा कि “यह पहल बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने और उनके अंदर छुपे टैलेंट को उजागर करने के लिए है। क्रिसमस सेलिब्रेशन के माध्यम से हमने उन्हें एक खुशहाल माहौल प्रदान करने की कोशिश की है।”

बच्चों और उपस्थित सभी लोगों के लिए यह कार्यक्रम न केवल मनोरंजक रहा, बल्कि प्रेरणादायक भी। बच्चों की मासूमियत और जोश ने कार्यक्रम में जान डाल दी और उपस्थित लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर