Explore

Search

July 7, 2025 1:19 am


ससुराल वालों से मनमुटाव, रिश्ता करवाने वाले से मारपीट : 1.30 लाख की नकदी छीनी, दो नामजद और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

हनुमानगढ़। ससुराल वालों से चल रहे मनमुटाव को लेकर एक व्यक्ति ने दो अन्य के साथ मिलकर रिश्ता करवाने वाले व्यक्ति के साथ खेत में घुसकर मारपीट की। 1 लाख 30 हजार रुपए की नकदी छीन ली। आस-पड़ोस के लोगों के मौके पर आने पर आरोपी गाड़ियों में सवार होकर भाग गए। इस संबंध में गोलूवाला पुलिस थाना में दो नामजद व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

पुलिस के अनुसार राहुल (23) पुत्र सुभाष जाट निवासी कान्हेवाला ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट मे बताया कि उसके पिता गाय-भैंसों के व्यापारी हैं। गुरुवार को वह व उसके पिता गाय-भैंस देखकर वापस अपने खेत में आकर काश्त करने लगे। उसके पिता खेत में उम्मेवाला पुलिया के पास खड़े थे। वह थोड़ा आगे फसल देखने चला गया। पीछे से अपराह्न करीब 3 बजे दो कैम्पर गाड़ियों खेत में आकर रूकीं। दोनों गाड़ियों पर जांगू लिखा हुआ था। इन गाड़ियों से उतरे तीन लोगों ने खेत में घुसकर उसके पिता के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसके पिता ने शोर मचाया तो वह भागकर मौके पर पहुंचा।

सुरेन्द्र जांगू पुत्र बलवीर जांगू, दीपेश जांगू निवासी हरदयालपुरा व एक अन्य उसके पिता के साथ मारपीट कर रहे थे। सुरेन्द्र जांगू ने उसके पिता के सिर में लोहे की रॉड से वार किया। मौके पर आस-पड़ोस के लोगों को आते देखकर सुरेन्द्र वगैरा उसके पिता की जेब में रखे 1 लाख 30 हजार रुपए की नकदी छीनकर गाड़ियों में सवार होकर भाग गए।

राहुल के अनुसार उसके पिता ने सुरेन्द्र जांगू का रिश्ता करवाया था। सुरेन्द्र जांगू का अपने ससुराल पक्ष के साथ मनमुटाव चल रहा है। इसलिए वह उनके साथ रंजिश रखते हैं। इसी रंजिश के चलते सुरेन्द्र जांगू वगैरा ने खेत में आकर उसके पिता के साथ मारपीट की व सिर में चोट मारी व रुपए निकाल कर ले गए। वह अपने पिता को इलाज के लिए गोलूवाला के सरकारी अस्पताल गोलूवाला लेकर गया। राहुल के अनुसार उन्हें सुरेन्द्र जांगू वगैरा से जानमाल का खतरा बना हुआ है। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई विजय सिंह के सुपुर्द की है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर