कोटा। शहर के अनन्तपुरा थाना इलाके में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। शराब के नशे में दोस्तों के बीच में कहासूनी के चाकू मार दिया। मामले में दो युवकों को डिटेन किया गया है। डीएसपी मनीष शर्मा ने बताया- युवक परनजीत (30) निवासी कामरूप,आसाम का रहने वाला था। 5-6 महीने पहले की कोटा आया था। उसके साथ आसाम के कुछ लड़के भी आए थे। सभी किराए से साथ में रहते थे। परनजीत सिटी पार्क में कुक का काम करता था। रात को ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में तीन मंजिला मकान में 3-4 दोस्तों के साथ शराब पी रहा था। शराब के नशे में आपस में झगड़ा हो गया। परनजीत के कमर के ऊपरी हिस्से पर चाक़ू लगा। जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर आए।
तड़के 3-4 बजे हॉस्पिटल से पुलिस को सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर गई। परनजीत कि इलाज के दौरान मौत हो गई। शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है। परिजनों को सूचना दी है। परिजनों के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। परनजीत पर चाक़ू से हमला करने वाले विश्वजीत व इंद्रजीत को डिटेन किया है। दोनों ने पूछताछ की जा रही है। फिलहाल झगड़े का कारण सामने नहीं आए।