श्रीगंगानगर। कोतवाली थाना पुलिस ने तलवार लेकर घूम रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया। दोनों युवक आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। तलवार लेकर घूमने के पीछे इनका इरादा लोगों को डराने-धमकाने का था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। इनके खिलाफ पहले आबकारी अधिनियम के कुछ मामले दर्ज हैं।
कोतवाली थाने के एएसआई स्वर्णसिंह गश्त पर थे। उन्हें बस स्टैंड के पास युवक अमृतपालसिंह पुत्र अजायब सिंह नजर आया। युवक को रोका तो उसके पास तलवारनुमा लोहे का धारदार कापा मिला। इस पर उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया। रिकॉर्ड खंगाला तो उसके खिलाफ पहले से कुछ आबकारी अधिनिमयम के मामले दर्ज होने की जानकारी मिली। युवक गांव तीन एल मटीली राठान का रहने वाला है।
दूसरे मामले में एएसआई कृष्णचंद को सद्भावना नगर इलाके में युवक तलवार लेकर घूमता नजर आया। उसे रोककर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह गौरू पुत्र बलवीरसिंह है और गुरुनगर का रहने वाला है। उसके नशे का आदी होने की जानकारी मिली है। दोनों युवकों के धारदार हथियार लेकर घूमने के पीछे इनका इरादा लोगों को डराने-धमकाने और लूटपाट का था।