जयपुर। जिले के एक अपार्टमेंट के फ्लैट में शुक्रवार सुबह चोरी का मामला सामने आया है। मेन गेट का लॉक तोड़कर घुसे बदमाश लाखों रुपए के गहने-कैश चोरी कर ले गए। वारदात के दौरान बदमाशों ने पड़ोसियों के फ्लैट को कुंदी लगाकर बाहर से बंद कर दिया। महेश नगर थाना पुलिस फुटेज के आधार पर बाइक से आए चोरों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया- चोरी की वारदात विवेक विहार मेट्रो स्टेशन के पास श्रीराम रेजिडेंसी अपार्टमेंट में हुई। अपार्टमेंट की पार्किंग में स्थित फ्लैट में सौरभ सिंह परिवार सहित रहते है। वह परिवारिक काम से बाहर गए हुए थे। शुक्रवार सुबह करीब 5:30 बजे बदमाश चोरी की नीयत से अपार्टमेंट में घुसे। सौरभ सिंह के फ्लैट का मेन गेट का लॉक तोड़कर बदमाश अंदर घुसे। अलमारी में रखे लाखों रुपए के गहने और करीब 1.50 लाख रुपए बदमाश चोरी कर ले गए।
पड़ोसियों के फ्लैट्स बाहर से किए बंद
वारदात का पता उस समय चला जब इसी बिल्डिंग में प्रथम मंजिल पर रहने वाली महिला टीचर ने अपना गेट खोलना चाहा तो वह बाहर से बंद था। फिर आवाज देकर बाहर से किसी को बुलाकर गेट खुलवाया। इसके बाद अन्य फ्लैट्स की कुंडियां खोलीं। आस-पड़ोसियों ने फ्लैट के लॉक टूटे देखकर सौरभ को चोरी की सूचना दी। महेश नगर थाना पुलिस ने सूचना पर पहुंचकर FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए।
CCTV में कैद हुई करतूत
अपार्टमेंट के बाहर लगे CCTV फुटेज खंगालने पर चोरों की करतूत कैद मिली। सुबह करीब 5:40 बजे बाइक पर आए तीन बदमाश अपार्टमेंट के अंदर घुसे। महज 10 मिनट में वारदात को अंजाम देकर तीनों बदमाश कंधे पर बैग लटकाकर बाइक पर बैठकर फरार हो गए। पुलिस जांच में सामने आया है कि बदमाशों ने चोरी के लिए पहले खिड़की तोड़कर घुसने का प्रयास किया। कामयाब नहीं होने पर गेट का लॉक तोड़कर अंदर घुसे। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।
पहले भी हो चुकी हैं दो बार चोरियां
बिल्डिंग में रहने वालों का कहना है इसी बिल्डिंग में चोर पहले भी दो बार चोरी हो चुकी है। एक बार पार्किंग में अंदर से बाइक चुरा ले गए, जो करीब 15 -20 दिन बाद नाहरगढ़ थाना इलाके में मिली थी। इसी तरह एक बार पानी के टैंकों के ऊपर ढके लोहे के ढक्कन ले गए थे। आए दिन होने वाली चोरियों से मोहल्ले के लोग परेशान हैं। कॉलोनी में पुलिस की गश्ती टीम रात के समय कभी नहीं आती हैं।