धौलपुर। जिले में पुलिस और परिवहन विभाग ने अवैध ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाते हुए 12 वाहनों को जब्त किया है। ओवरलोड वाहनों को जब्त कर उन पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। पुलिस और परिवहन विभाग के संयुक्त जांच अभियान को लेकर परिवहन इंस्पेक्टर धर्मपाल सिंह ने बताया कि धौलपुर कलेक्टर श्रीनिधि बीटी और जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देश पर पुलिस के साथ जिला परिवहन अधिकारी देवानंद के नेतृत्व में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि देर रात से शुरू की गई पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में अवैध रूप से निकाले जा रहे ओवरलोड वाहनों को रोका गया। आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 44 पर की गई कार्रवाई के दौरान 12 से अधिक वाहनों के चालान किए गए हैं। सभी ओवरलोड वाहनों को जब्त कर उन पर 5 लाख रुपए का जुर्माना किया गया है।
संयुक्त जांच अभियान के दौरान ओवरलोड वाहनों के चालान बनाकर वाहनों को पुलिस थाना कोतवाली और पुलिस चौकी सागरपाड़ा में सीज किया गया है। संयुक्त कार्रवाई के दौरान परिवहन निरीक्षक धर्मपाल सिंह, पुलिस उपनिरीक्षक कैलाश, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक गिरवर सिंह, कॉन्स्टेबल पीयूष सिंह, अजीत सिंह, सुरेश सिंह शामिल रहे।