अजमेर। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से 15 साल की नाबालिग के लापता होने का मामला सामने आया है। पीड़िता घर से चर्च में प्रार्थना करने के कहकर निकली थी, जो कि वापस घर नहीं पहुंची। नाबालिग की एक सहेली भी घर से लापता है। पीड़ित पिता ने एक युवक पर शक जाहिर करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। सिविल लाइन थाना पुलिस जांच में जुटी है।
सिविल लाइन थाना पुलिस के अनुसार- पीड़ित के पिता ने थाने पर मुकदमा दर्ज करवाकर बताया कि उनकी 15 साल की बेटी घर से चर्च में प्रार्थना करने की कहकर गई थी। वापस घर नहीं पहुंची है। उसकी सहेली भी घर से बिना बताए गायब है। शक है कि बेटी और उसकी सहेली एक साथ बिना बताए कहीं चले गए। उसकी सहेली मई 2024 में भी अपने घर से चली गई थी, जिसके परिवार ने किशनगढ़ में मुकदमा दर्ज करवाया था।
पिता ने आरोप लगाया कि उन्हें शक है कि किशनगढ़ निवासी एक युवक उन्हें लेकर गया है। बेटी और उसकी सहेली के मोबाइल भी बंद आ रहा है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।