Explore

Search

July 5, 2025 4:20 pm


प्रॉपर्टी कारोबारी को किडनैप करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार : 1 करोड़ की फिरौती मांगी थी ; जमीन देखने के बहाने बुलाया था

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

उदयपुर। जिले की सविना थाना पुलिस ने प्रॉपर्टी व्यवसायी का किडनैप कर एक करोड़ रुपए की अवैध फिरौती मांगने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। थाना इंचार्ज अजय सिंह राव ने बताया- प्रॉपर्टी व्यवसायी मोहम्मद एजाज पुत्र मोहम्मद मुमताज का आरोपी इमरान कुंजड़ा और उसके साथियों ने किडनैप किया था। आरोपियों ने एजाज को जमीन दिखाने के लिए बुलाया और किडनैप कर ले गए। उसे डराते हुए एक करोड़ रुपए देने की मांग करने लगे। नहीं देने पर चाकू और पिस्टल से मारने की धमकी दी।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भीलवाड़ा निवासी मोहनुद्दीन पुत्र सलीम ​और मोहसिन खान पठान पुत्र हनीफ को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पहले से अवैध वसूली, मारपीट, हत्या का प्रयास और लूट व अवैध हथियार रखने जैसे मामले दर्ज हैं।

थार में बैठाकर आमेट ले गए, फिर डराया धमकाया

थानाधिकारी अजयसिंह राव ने बताया कि 25 दिसंबर को मोहम्मद एजाज ने थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि वह जस्टा होटल के पीछे बैठा था। इसी दौरान इमरान कुंजड़ा का वॉट्सऐप कॉल आया कि उसके किसी आदमी को सवीना में प्लॉट चाहिए। उसको तेरे पास भेज रहा हूं।

उसके बाद वॉट्सऐप पर किसी अन्य व्यक्ति का फोन आया कि इमरान भाई ने प्लॉट देखने भेजा है। इसके बाद प्रॉपर्टी व्यवसायी द्वारा उन्हें पलोदड़ा हाउस के सामने प्लॉट दिखाए। फिर एसबी नगर और मेलड़ी माता के पास जमीन दिखाने ले गए। जहां इमरान कुंजड़ा व उसके 4 साथी थार गाडी के अंदर से उतरकर आए और उसे व उसके साथी मुस्तफा को गाडी में बैठाया। फिर उसने दोनों से मोबाइल छीन लिए। गाड़ी मेलड़ी माता गेट से हाईवे होकर बलीचा, नयाखेडा, रामपुरा, हल्दीघाटी व आमेट के आगे जाकर रोकी। साथ ही 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी।

फिर चाकू और पिस्टल दिखाकर धमकाया। इमरान ने कहा कि कहीं से भी रुपए मंगवा नहीं तो तुझे और तेरे दोनों साथियों को यहीं जंगल में मारकर फेंक दूंगा। तुम्हारा अश्लील वीडियो भी बनाउंगा। इधर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को भीलवाड़ा से गिरफ्तार कर​ लिया।

आरोपियों ने भीलवाड़ा से उदयपुर लाते समय रास्ते में बाथरूम के बहाने वाहन से नीचे उतरकर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने का प्रयास किया, जिन्हें काफी प्रयासों के बाद पकड़ा। भागदौड़ में आरोपियों की एक-एक टांग टूट गई। जिस पर पुलिस ने इलाज कराते हुए प्लास्टर चढ़वाया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर