Explore

Search

February 5, 2025 6:17 pm


लेटेस्ट न्यूज़

मॉडल्स ने रैम्पवॉक स्टाइल से बटोरी जजेज से सुर्खियां : ब्यूटी पैजेंट पोइम ब्यूटी क्विष्ठ इंडिया के ऑडिशन में दिखाया टैलेंट, ग्रूमिंग सेशन में मिलेंगे टिप्स

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर चित्रकूट स्थित होटल फिओरी में तिलक बिल्डर्स, शालो प्रोडक्शन और फैशन कॉर्पेट मैगजीन की ओर से आयोजित ब्यूटी पेजेंट पोइम ब्यूटी क्विष्ठ इंडिया के दूसरे ऑडिशन में प्रतिभागियों ने अपने टैलेंट का शानदार प्रदर्शन किया।

प्रतिभागियों ने जजों के सामने डांस, सिंगिंग और एक्टिंग के जरिए अपने आत्मविश्वास और हुनर का प्रदर्शन किया। ऑडिशन का आयोजन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक चला। शो डायरेक्टर हरीश तहलियानी ने बताया कि यह प्रतियोगिता प्रतिभागियों को सशक्त बनाने और उनकी प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का एक प्रयास है।

इस इवेंट के विशिष्ट अतिथि तिलक बिल्डर्स और शालो प्रोडक्शन के एमडी राम टेलर थे। स्पेशल गेस्ट के रूप में सुनील अरोड़ा, नवल किशोर शर्मा, डॉ. अलका गौड़ (फोर्टी महिला विंग की प्रेसिडेंट), हेमंत शर्मा, भंवर सिंह, राजेंद्र सिंह, और गुरुग्राम की मॉडल पूनम चाहर शामिल हुए।

प्रतिभागियों की प्रस्तुति का जूरी पैनल ने गहराई से आकलन किया। जूरी पैनल में मॉडल प्रीति चौधरी, अलीशा जैन, और पायल शर्मा रहीं। आयोजकों ने बताया कि इस ब्यूटी पेजेंट की विजेता को 100 गज का प्लॉट, पहली उपविजेता और दूसरी उपविजेता को 50-50 गज के प्लॉट दिए जाएंगे। इसके अलावा, सभी प्रतिभागियों को क्राउन, सैश, मोमेंटो, प्रोफेशनल पोर्टफोलियो शूट, और गिफ्ट हैम्पर्स प्रदान किए जाएंगे।

चुने गए प्रतिभागी 7 दिन के ग्रूमिंग सेशन में हिस्सा लेंगे, जहां उन्हें विशेषज्ञ मेंटर्स द्वारा ग्रैंड फिनाले के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इवेंट के आयोजक हरीश तहलियानी और राम टेलर ने प्रतिभागियों के आत्मविश्वास और हुनर की सराहना की। इस अवसर पर शहर के कई गणमान्यजन, जैसे डॉ. अविनाश सैनी और अन्य प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर