झुंझुनूं। जिले में मंड्रेला कस्बे की रोड पर लालपुर गांव के पास सड़क हादसे में 5 लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को हॉस्पिटल में इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार- मंड्रेला थाना क्षेत्र के तिगियास गांव में एक क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेकर कुछ युवक स्विफ्ट कार में लौट रहे थे। उनकी तेज रफ्तार कार झुंझुनूं रोड़ स्थित खातियों की ढाणी में असंतुलित होकर एक घर के बाउंड्री वाल से टकरा गई। हादसे में गाड़ी पलट गई और उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार- घटना के समय वाहन की गति तेज थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया। इसके कारण गाड़ी घर के बाहर बनी बाउंड्री वाल से टकराकर पलट गई। टकराने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया।
स्थानीय लोगों के अनुसार- घायल सभी युवक झुंझुनूं जिले के लालपुर गांव के बताए जा रहे हैं।