अजमेर। सरकारी स्कूलों में संविदा पर लगी कुक कम हेल्पर ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन् किया और बाद में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर समय पर वेतन देने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती में शामिल करने की मांग की।
कुक हेल्पर महिलााओं ने ज्ञापन सौप कर बताया कि वे 2003 से संविदा पर लगातार सरकारी स्कूलों मे कार्यरत है। महिलाओ को समय पर सरकार द्वारा तनख्वाह नही दी जा रही है, जिससे परिवार का गुजारा करना मुश्किल हो रहा है। उनका कहना रहा कि मार्च में चतुर्थ श्रेणी की भर्ती आने वाली है, उसमें नौकरियां दी जाए। साथ ही इतने साल जिस संस्थानो व स्कूलों मे सेवाएं दे रहे है, यदि निधारित उम्र से अधिक उम्र हो जाए तो वहां उनके बच्चो को आगे लगाया जाए। यदि बच्चो को नही लगाया जाए तो हमारी निधारित उम्र में राहत प्रदान की जाए।
महिलाओ ने बताया कि उनकी मासिक वेतन 2 हजार से 3 हजार रुपए है, इतने वेतन मे गुजारा करना मुश्किल हो रहा है। यह वेतन भी हर बार 6 महिनों की अवधि मे प्राप्त होता है। जिसके चलते सभी महिलाएं परेशान है। इसी संबंध मे कुक महिलाएं जिला मुख्यालय पहुची और जिलाधीश को ज्ञापन सौपकर उचित कार्यवाही की मांग की है।