जयपुर। जिले में ताला-चाबी ठीक करवा लो की आवाज लगाकर घूम रहे व्यक्ति को घर के अंदर बुलाना महंगा पड़ गया। अलमारी के लॉकर की चाबी बनाते समय नजर बचाकर उसमें रखे सोने के गहने-कैश चोरी कर लिए। मदद के लिए बुलाए अपने साथी के साथ चुराया माल लेकर फरार हो गया। सोडाला थाने में पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे CCTV फुटेजों के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि सोडाला की खादी कॉलोनी निवासी लोकेश पारीक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। सोमवार दोपहर कॉलोनी में एक व्यक्ति घूम रहा था। ताला-चाबी ठीक करवा लो की आवाज सुनकर उसे रोक लिया। अलमारी के लॉकर की चाबी बनाने के लिए घर के अंदर बुला लिया। चाबी बनाते समय सिकलीगर ने आजौर मंगाने के बहाने अपने साथी को भी बुला लिया। चाबी बनाने के दौरान एक ने उसे बातों में उलझा लिया। दूसरे ने अलमारी चाबी बनाकर खोलकर बंद कर दिखाने के दौरान नजर बचाकर लॉकर से गहने निकाल लिए।
गहने निकालने के बाद अलमारी लॉकर को वापस बंद कर दिया। गहने-कैश चोरी करने के बाद तुरंत दोनों सिकलीगर वहां से निकल गए। कुछ देर बाद अलमारी खोलकर चेक की। लॉकर संभालने पर उसमें रखी सोने की दो चेन, पांच अंगूठी, 7 हजार रुपए व अन्य सामान गायब मिला। कॉलोनी में इधर-उधर तलाश करने पर भी दोनों बदमाश नहीं मिले। सोडाला थाने में पीड़ित ने गहने-कैश चोरी का मामला दर्ज करवाया। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।