प्रतापगढ़। जिले के पीपलखूंट में मंगलवार को दिगंबर जैन साध्वियों सुदृढ़मती और सुस्वरमती का भव्य मंगल प्रवेश हुआ। बांसवाड़ा के खमेरा की ओर विहार कर रही साध्वियों के इस आगमन पर क्षेत्र के जैन धर्मावलंबियों ने भव्य स्वागत किया।
अरहनाथ जैन युवा संगठन के प्रदीप सेठ ने बताया कि साध्वियां प्रतापगढ़ से विहार करते हुए आज पीपलखूंट पहुंचीं। यहां जैन समाज के लोगों ने बैंड-बाजों और ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया। साध्वियों को शोभायात्रा के रूप में जैन मंदिर लाया गया, जहां प्रवचन सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
साध्वियों के मंगल प्रवेश के दौरान श्रद्धालुओं ने मार्ग में जगह-जगह श्रीफल भेंट किए और उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या उमड़ी, जिससे माहौल भक्ति और उत्साह से भर गया।
खमेरा में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी
गौरतलब है कि बांसवाड़ा के खमेरा में दिगंबर जैन आचार्य सुनील सागर जी के सानिध्य में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन में बड़ी संख्या में दिगंबर जैन मुनि, साध्वियां और श्रद्धालु शामिल होंगे। इस महोत्सव के लिए तैयारियां जोरों पर हैं।
पीपलखूंट जैन मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में साध्वियों ने अपने प्रवचनों में धर्म, साधना, और आत्मशुद्धि के महत्व पर प्रकाश डाला। समाज के वरिष्ठ जनों ने बताया कि यह अवसर क्षेत्र के लिए बहुत शुभ और प्रेरणादायक है।