धौलपुर। धौलपुर-भरतपुर नेशनल हाईवे 123 पर पुलिस लाइन के पास 2 से 4 जनवरी तक ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। इस दौरान रेलवे क्रॉसिंक पर निर्माण कार्य किया जाना है। ट्रैफिक को आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 के साथ पुरानी छावनी होकर डायवर्ट किया जाएगा।
प्रोजेक्ट इंजीनियर पवन चौधरी ने बताया कि धौलपुर-गंगापुर रेलवे लाइन डाली जा रही है, जिसके चलते धौलपुर-भरतपुर हाईवे पर पुलिस लाइन के पास लाइन को जोड़ा जाना है। हाईवे पर सड़क के नीचे रहने और उसे रेलवे लाइन के बराबर लाने के लिए 2 जनवरी से कार्य शुरू किया जाएगा। प्रोजेक्ट इंजीनियर ने बताया कि पुलिस लाइन के पास रेलवे फाटक पर काम किए जाने की वजह से 2 से 4 जनवरी तक ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि ट्रैफिक को आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 के साथ पुरानी छावनी होकर डायवर्ट किया जाएगा। धौलपुर से भरतपुर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को सदर थाने के पास लिंक रोड से होकर निकाला जाएगा। वहीं, हल्के वाहनों को पुरानी छावनी होकर पचगांव चौकी के सामने से निकाला जाएगा।
प्रोजेक्ट इंजीनियर ने बताया कि रूट को डायवर्ट किए जाने के दौरान जगदीश टॉकीज से ट्रैफिक पुलिस वाहनों को डाइवर्ट करेगी। वहीं, सदर थाना क्षेत्र में पचगांव चौकी पुलिस हल्के और भारी वाहनों को डाइवर्ट करेगी। उन्होंने बताया कि सड़क और रेलवे लाइन का काम पूरा होने में 2 से 3 दिन का समय लगेगा, जिसके चलते 2 जनवरी से 4 जनवरी तक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।