बांसवाड़ा। कलेक्टर में सरकारी विभागों के कामकाज की समीक्षा बैठक में लापरवाही और अनुपस्थिति पर बरतने वालों पर कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने नाराजगी जताई है। आनंदपुरी और गांगड़तलाई के तहसीलदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने अधिकारियों से अपने दायित्वों का समय पर निर्वहन करने को कहा। साथ ही कहा कि किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इससे पहले पंचायतीराज के अधीन पीएमएवाई-जी, मनरेगा और आदर्श ग्राम योजना के बकाया और नए वीडीएस के साथ आंगनबाड़ी केन्द्रों व स्कूलों में बकाया विद्युतीकरण, भवन निर्माण, पीएम विश्वकर्मा आवेदन के सत्यापन आदि बिंदुओं पर चर्चा की।
आधार सीडिंग पर चर्चा में आनंदपुरी और गांगड़तलाई क्षेत्र की कार्य प्रगति लचर पाई गई। इस पर जवाब देने के लिए दोनों क्षेत्रों के तहसीलदार बैठक में उपलब्ध नहीं हुए तो कलेक्टर डॉ. यादव ने उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। रबी फसल गिरदावरी को एक जनवरी से प्रारंभ कर मार्च तक खसरे के आधार पर करने के निर्देश दिए गए। यहां एडीएम अभिषेक गोयल, जिला परिषद के कार्यवाहक सीईओ कैलाश बसेर व अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में तहसीलदारों को भूमि आवंटन के बकाया मामलों, बजट घोषणा की क्रियान्विति के अलावा मेडिकल, शिक्षा, पीएचईडी और एवीवीएनएल से संबंधित कार्यों की समीक्षा कर कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। साथ ही सीडीईओ, एपीएएआर आईडी, परीक्षा पर चर्चा, शाला स्वास्थ्य परीक्षण, पीएचईडी के तहत जेजेएम-पावर कनेक्शन के बकाया मामलों, पीडब्ल्यूडी, आरयूआईडीपी, एलएसजी व पीएचईडी द्वारा रोड रिपेयर की प्रगति चर्चा कर रिपोर्ट भेजने निर्देश दिए गए।
लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण पर जोर
बैठक में अधिकारियों से संपर्क पार्टल, सीएमओ स्तर, न्यूज कटिंग, जनसुनवाई में दर्ज 60 दिन से ज्यादा लंबित प्रकरणों पर गंभीरता से जांच कर शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।