Explore

Search

February 6, 2025 4:28 am


लेटेस्ट न्यूज़

जोधपुर के टाउन हॉल में आयोजित होंगे तीन नाटक : नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा कर रहा है ‘हीरक जयंती राष्ट्रीय नाट्य समारोह’

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जोधपुर। जिले के टाउन हॉल में रेपर्टरी कंपनी, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) के तीन नाटकों का प्रदर्शन होगा। तीनों नाटक में दर्शकों को मनोरंजन के साथ साथ कला की गहरी समझ और संवेदनशीलता का एहसास होगा।

राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के सहयोग से एनएसडी द्वारा आयोजित ‘हीरक जयंती राष्ट्रीय नाट्य समारोह’ के आयोजन के तहत तीन नाटकों का प्रदर्शन किया जाएगा। समारोह 3 से 5 जनवरी तक चलेगा। इन नाटकों का प्रदर्शन टाऊन हॉल के मुख्य सभागार में शाम 7:00 बजे से होगा। गौरतलब है कि एनएसडी इस साल अपनी 60वीं वर्षगांठ ‘रंग षष्ठि’ के रूप में मना रहा है। इसके तहत देश के अलग-अलग शहरों में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के रेपर्टरी कंपनी के नाटकों का मंचन किया जा रहा है। इसी क्रम में जोधपुर में क्रमशः 3 दिन 3 नाटकों का मंचन किया जाएगा ।

3 जनवरी: नाटक ‘बंद गली का आखिरी मकान’ लेखक – धर्मवीर भारती निर्देशक – देवेन्द्र राज अंकुर

‘बंद गली का आखिरी मकान’ देवेंद्र राज अंकुर द्वारा निर्देशित एक महत्वपूर्ण हिंदी नाटक है जिसे कहानी के रंगमंच के स्वरूप में प्रस्तुत किया जाएगा । नाटक का नाम इस बात का प्रतीक है कि कहानी एक ऐसे स्थान या स्थिति का चित्रण करती है, जहां कोई रास्ता नहीं है और जहां व्यक्ति या पात्र अपनी समस्याओं और संघर्षों से बाहर निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं पा रहे हैं। इस नाटक में विभिन्न सामाजिक, मानसिक और व्यक्तिगत पहलुओं को दर्शाया गया है, जो दर्शकों को गहरे विचार और भावनाओं के साथ जोड़ता है।

4 जनवरी: नाटक ‘माई री मैं का से कहूं’ लेखक – विजय दान देथा निर्देशक – अजय कुमार

विजयदान देथा लिखित कहानी “दुविधा” (माई री मैं का से कहूँ ) स्त्री की इच्छा और उसकी भावनाओं तथा सामाजिक मर्यादा के बीच द्वंद्व की कथा है। आज के इस प्रगतिशील समाज के सामने, जो की स्त्रीयों को पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलकर चलने और सामान अधिकार प्रदान करने की बात करता है। सबसे बड़ी विषमता या विडम्बना, को लेखक के शब्दों में कुछ यूँ सामने रखता है- “लुगाई की अपनी मर्जी होती ही कहां है, मसान ना पहुंचे तब तक मेढ़ी और मेढ़ी से सीधी मसान’।

5 जनवरी: नाटक ‘बाबूजी’ संगीतमय प्रस्तुति

मिथिलेश्वर जी कहानी पर आधारित विभांशु वैभव द्वारा नाट्य रूपांतरित बाबूजी जिसका संगीत प्रसिद्ध निर्देशक आदरणीय बी वी कारंथ द्वारा अभिकल्पित किया गया है।

बाबूजी… नाटक” एक संगीतमय नाट्य प्रस्तुति है, जिसे राजेश सिंह ने निर्देशित किया है। यह नाटक भारतीय समाज और परिवारों में रिश्तों, भावनाओं और संघर्षों को बेहद गहराई से पेश करता है। नाटक का केंद्र बिंदु एक पारंपरिक भारतीय परिवार और उसके भीतर हो रहे बदलावों को दर्शाता है। खासतौर पर यह नाटक एक पिता का उसके पत्नी और बच्चों के बीच के रिश्ते पर आधारित है, जिसमें परिवार के भीतर छिपी भावनाओं, तकरारों और समझौतों को उजागर किया जाता है।

इसके अलावा 3 दिन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के प्रशिक्षकों द्वारा कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी जिसमें 3 जनवरी को शिव प्रसाद गोंड एवं सत्येंद्र मालिक द्वारा अभिनेता एवं उसका शरीर 4 जनवरी को राजेश सिंह द्बारा अभिनेता आलेख से मंच तक एवं 5 जनवरी को अभिषेक मुद्गल द्वारा मंच प्रबंधन विषयों पर कार्यशालाएं अकादमी परिसर में आयोजित की जाएंगी। अकादमी सचिव सरिता फिड़ौदा एवं रंगमंडल प्रमुख राजेश सिंह ने जोधपुर के सभी रंगकर्मियों को जुड़ने की अपील की है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर