Explore

Search

February 5, 2025 10:19 pm


लेटेस्ट न्यूज़

आमेर महल नहीं घूम पाए अक्षय कुमार, फैंस ने घेरा : ट्विंकल खन्ना और बच्चों ने देखा आमेर महल, न्यू ईयर मनाने आए हैं जयपुर

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए जयपुर आए हुए हैं। बुधवार को उन्होंने आमेर महल घूमने की योजना बनाई, लेकिन फैंस की भारी भीड़ के कारण उनका यह सपना अधूरा रह गया।

अक्षय कुमार बुधवार को तीन गाड़ियों के काफिले के साथ आमेर महल पहुंचे। जलेब चौक तक पहुंचते ही उनकी गाड़ी को फैंस ने घेर लिया। अक्षय को देखने के लिए लोग इतने उत्साहित हो गए कि गाड़ी के चारों ओर भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ को देखते हुए अक्षय अपनी गाड़ी से बाहर नहीं निकल सके।

परिवार पहुंचा महल, अक्षय ने किया इंतजार

अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना और बच्चे पहली गाड़ी में सवार थे, जो अक्षय से पहले आमेर महल पहुंच गए। उन्हें किसी ने पहचाना नहीं, इसलिए वे आराम से महल का दौरा कर सके। दूसरी ओर, अक्षय जब पहुंचे, तब तक फैंस को उनके आने की जानकारी हो चुकी थी। फैंस ने उनकी गाड़ी को घेर लिया, जिससे अक्षय महल में प्रवेश नहीं कर पाए।

स्थिति को संभालने के लिए अक्षय ने अपनी गाड़ी के चारों तरफ काले पर्दे लगवा दिए और परिवार का इंतजार करने लगे। जैसे ही उनका परिवार महल घूमकर लौटा, अक्षय होटल के लिए रवाना हो गए।

आमेर महल अधीक्षक राकेश छोलक ने कहा कि पुलिस से वीआईपी की गाड़ी का मैसेज आया था, जिसके चलते उनकी गाड़ियां जलेब चौक तक पहुंच गई थी। हमें अक्षय कुमार या उनकी फैमिली के आने की कोई सूचना नहीं थी। अक्षय कुमार को फैंस ने गाड़ी में देख लिया और उन्हें देखने के लिए भीड़ जमा हो गई। अक्षय गाड़ी से बाहर निकल नहीं पाए। ट्विंकल खन्ना और बच्चों ने आमेर महल विजिट किया है।

लीला पैलेस में ठहरे हैं अक्षय कुमार

अक्षय कुमार अपनी फैमिली के साथ जयपुर के कूकस स्थित लीला पैलेस में रुके हुए हैं। नए साल के स्वागत के लिए उन्होंने राजस्थान की संस्कृति और ऐतिहासिक स्थलों का अनुभव करने का निर्णय लिया है। नए साल की पूर्व संध्या पर अक्षय कुमार आमेर के पास स्थित हाथी गांव भी पहुंचे थे। वहां उन्होंने महावतों के साथ समय बिताया और हाथियों के बारे में जानकारी ली। अक्षय और उनके बच्चों ने हाथियों को फल खिलाए और बच्चों ने हाथी की सवारी का आनंद भी लिया।

फैंस के उत्साह ने रोका दौरा

हालांकि अक्षय कुमार का जयपुर दौरा प्रशंसकों के लिए यादगार बन रहा है, लेकिन फैंस की भीड़ के कारण उन्हें अपने कार्यक्रमों में बदलाव करना पड़ रहा है। आमेर महल में प्रवेश न कर पाने की घटना से यह स्पष्ट है कि उनकी लोकप्रियता का आलम ऐसा है कि कहीं भी उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बड़ी संख्या में जमा हो जाते हैं।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर