धौलपुर। जिले की नादनपुर थाना पुलिस ने अवैध खनन को लेकर कार्रवाई करते हुए पत्थर से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है।
कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर ट्राॅली लेकर आ रहा आरोपी पुलिस की नाकाबंदी को देखकर ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया। जिसको खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
कार्रवाई को लेकर नादनपुर थाना प्रभारी राजेंद्र गिरी ने बताया कि धौलपुर एसपी सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा हैं। जिस अभियान के तहत पुलिस की टीम थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान वन क्षेत्र से अवैध खनन कर पत्थर से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर आ रहा आरोपी नाकाबंदी को देखकर ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर भाग निकला।
थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में अवैध रूप से खनन कर पत्थर ले जाया जा रहा था। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। जबकि आरोपी फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध खनन को लेकर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।