सीकर। जिले में सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में शीतकालीन अवकाश होने के बावजूद भी प्राइवेट स्कूल खोलने का आज फिर से एसएफआई ने विरोध किया। एसएफआई ने सीकर जिला शिक्षा अधिकारी के ऑफिस में घुसकर हंगामा किया। प्रदर्शन के बाद डीईओ ने आश्वासन दिया कि जो स्कूल आज खुले हैं, उन पर कार्रवाई होगी।
एसएफआई के महासचिव महिपाल गुर्जर ने कहा- राजस्थान में 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में शीतकालीन अवकाश चल रहा है। जिसके चलते क्लास 1 से 12 वीं तक के सभी बच्चों को छुट्टियां दी गई है लेकिन शिक्षा विभाग के इस आदेश की सीकर में सरेआम अवहेलना हो रही है। यहां प्राइवेट स्कूल संचालक अवकाश घोषित होने के बावजूद भी स्कूल खोल रहे हैं।
स्कूल संचालक छोटे बच्चों को कड़ाके की ठंड में स्कूल बुला रहे हैं। इस बात को लेकर एसएफआई ने पहले भी जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में दो बार विरोध- प्रदर्शन किया है और कलेक्टर को भी इस बारे में बताया है। लेकिन शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन प्राइवेट स्कूल संचालकों पर लगाम नहीं लगा रहा। शिक्षा नगरी में यह खेल शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन व प्राइवेट स्कूल संचालकों की मिलीभगत से चल रहा है।
गुर्जर ने कहा- आज एसएफआई ने विरोध-प्रदर्शन कर प्रशासन व शिक्षा विभाग को अंतिम बार चेतावनी दी है। अगर कल से सीकर में कोई भी प्राइवेट स्कूल खुला तो एसएफआई उग्र आंदोलन करेगी। आंदोलन पूरे शीतकालीन अवकाश तक जारी रहेगा। शिक्षा विभाग कार्रवाई करे या न करें लेकिन एसएफआई स्कूल खोलने वालों पर जरूर कार्रवाई करेगी। वहीं विरोध-प्रदर्शन के बाद जिला शिक्षा अधिकारी कर्मचारियों को लेकर खुले हुए स्कूल बंद करवाने के लिए गए।
एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने कहा- आज सीकर एसएफआई के अध्यक्ष यश सोनी का जन्मदिन है। कार्यकर्ता बर्थडे सेलिब्रेट करने की बजाय छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन विभाग व शिक्षा विभाग को जगाने का काम कर रहा है जबकि खुद शिक्षा विभाग को इनकी सुध लेनी चाहिए। इस मौके पर अध्यक्ष यश सोनी, महिपाल गुर्जर, उपाध्यक्ष सरफ़राज चौहान, अदनान खोखर, इलयास, तोहिद, सोयब, दाऊद ख़ान, अदनान सिद्दीक़, नबील तंवर, सादिक खोकर सहित अनेक एसएफआई के कार्यकर्ता मौजूद रहे।